15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिचारिकाओं की कमी से मरीजों पर आफत, दवा देने वाला भी कोई नहीं

परिचारिकाओं की कमी से मरीजों पर आफत, दवा देने वाला भी कोई नहीं

एक स्टाफ रहने की बात कह स्टाफ नर्स ने फीमेल वार्ड में भर्ती मरीजों को दवा देने से किया इनकार मुंगेर. मॉडल अस्पताल में परिचारिकाओं की कमी अब मरीजों की जान पर आफत बन गयी है. कम मानव संसधान से परेशान अब परिचारिएं भी मरीजों को दवा देने से पीछे हटने लगी है. रविवार को भी कुछ ऐसा ही मामला मॉडल अस्पताल में देखने को मिला. जहां अकेले ड्यूटी कर रही स्टाफ नर्स ने अस्पताल प्रबंधक और उपाधीक्षक द्वारा आदेश दिए जाने के बावजूद महिला वार्ड के मरीजों को दवा देने से इनकार कर दिया. इंडोर वार्ड में नर्सिंग स्टेशन पर तैनात स्टाफ नर्स मधु प्रिया ने चार वार्ड में मात्र एक स्टाफ की बात कहते हुए फीमेल वार्ड में भर्ती मरीजों को मेडिसीन चलाने से इंकार कर दिया. हालांकि बाद में खुद प्रभारी उपाधीक्षक डा निरंजन कुमार द्वारा स्टाफ नर्स मधुप्रिया को समझा बुझा कर फीमेल मरीजों को मेडिसीन दिलवाया. उपाधीक्षक ने बताया कि रविवार को एक स्टाफ के जिम्मे चार वार्ड की जिम्मेदारी के कारण यह समस्या हुई थी. नर्स को समझा बुझा कर सभी मरीजों को मेडिसीन दिलाया गया. दरअसल रविवार को फीमेल वार्ड में भर्ती मरीज के कई परिजन अस्पताल प्रबंधक के पास दवा नहीं चलने की शिकायत लेकर पहुंचे. जिसे लेकर अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन मॉडल अस्पताल के इंडोर वार्ड पहुंच कर नर्सिंग स्टेशन में तैनात स्टाफ नर्स मधु प्रिया से जानकारी ली. इस पर स्टाफ नर्स ने बताया कि रविवार को एक स्टाफ की ही ड्यूटी लगी है. उसने मेल वार्ड में एडमिट सभी मरीज को डाक्टर के प्रेसक्रिप्शन के आधार पर मेडिसीन चला दिया है. फीमेल वार्ड में वह मरीजों को मेडिसीन नहीं चला सकती, एक ही स्टाफ चार वार्ड में कैसे ड्यूटी करे, वह क्या-क्या करे. मैनेजर ने समझाया कि रविवार को अवकाश के कारण स्टाफ की कमी रहती है. इस दौरान कार्य की अधिकता से परेशान परिचारिका मधु प्रिया ने एक साथ सभी वार्डाें की जिम्मेदारी संभालने से मना कर दिया. जिसके बाद प्रबंधक ने उपाधीक्षक को फोन कर इसकी जानकारी दी. वही प्रभारी उपाधीक्षक द्वारा कहे जाने के बाद स्टाफ नर्स ने मरीजों को दवा दी. उपाधीक्षक डॉ निरंजन कुमार ने बताया कि अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की कमी है. रविवार को अवकाश के कारण चार वार्ड में मात्र एक स्टाफ की नियुक्ति रहने के कारण परेशानी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel