असरगंज. नगर पंचायत,असरगंज के जलालाबाद स्थित राज बनैली दुर्गा मंदिर के प्रांगण में बुधवार को सूर्यदेव मंदिर के तीसरे स्थापना दिवस पर नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ. छठ पूजा समारोह समिति नवयुवक संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत कलश शोभायात्रा के साथ की गई. शोभायात्रा में 501 महिला श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश लेकर क्षेत्र भ्रमण किया. घोड़ों के साथ निकली शोभायात्रा में भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश और हनुमान जी की आकर्षक झांकियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी. वहीं शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु जय श्री राम के नारे लगो रहे थे. जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा. कलश शोभायात्रा जलालाबाद से हाथीनाथ विक्रमपुर, लदौआ मोड़ और असरगंज बस स्टैंड होते हुए राज बनैली दुर्गा मंदिर प्रांगण पहुंचकर संपन्न हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद समाजसेवी ई. रोहित चौधरी एवं विवेकानंद सिंह को छठ पूजा समारोह समिति के सदस्यों ने अंग-वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. वहीं हरिद्वार से पधारे आचार्य शिवम मिश्रा एवं आचार्य अमरजीत उपाध्याय द्वारा कथा का प्रवचन किया गया, जो नौ दिनों तक श्रद्धालुओं को शिव महापुराण कथा का श्रवण करायेंगे. शोभायात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय पुलिस बल के साथ तैनात रहे. मौके पर समिति अध्यक्ष दिनेश बिंद, उपाध्यक्ष विजय शंकर उपाध्याय, सचिव पप्पू लहेरी, कोषाध्यक्ष रंजन बिंद, उप कोषाध्यक्ष कृष्णानंद गुप्ता, मंदिर संचालक राजेश कुमार, रंजन कुमार सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

