तारापुर. सुल्तानगंज-तारापुर-देवघर मुख्य मार्ग में लखनपुर का स्थान अपने आप में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का यह पैतृक गांव है. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में तैयारी के बाबत सड़क के गड्ढों को भरकर समतलीकरण करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन विभागीय अधिकारी इस आदेश को ठेंगा दिखाते हुए मरम्मति के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किये. नतीजतन सड़कों पर वाहनों का परिचालन कूदते-फानते हुए हो रहा है. लखनपुर की सड़क पर जलजमाव के बीच बने गड्ढे और सड़क में अंतर करना मुश्किल हो गया है. यहां तक कि छोटे वाहन पलट रहे हैं और लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. सावन माह बीतने के बाद यह समस्या और विकराल हो गई है और अब रोजाना वाहनों के पलटने के सिलसिला आम हो गई है. बावजूद अधिकारियों की निगाहें इस ओर नहीं पड़ रही है. शनिवार को भी मानिकपुर पंचायत भवन के सामने ई रिक्शा के पलटने से आधे दर्जन यात्री कीचड़ में गिरकर जख्मी हुए. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार ने मेला तैयारी के समय संबंधित विभाग के अभियंता को दुरुस्त करने को कहा गया था. बावजूद इस निर्देश का कोई असर दिखाई नहीं दिया. अब स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से शीघ्र सड़क मरम्मति की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

