21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संग्रामपुर बाजार में बालू लदे ट्रकों से बढ़ी जाम की समस्या

संग्रामपुर बाजार इन दिनों लगातार जाम की गंभीर समस्या से जूझ रहा है. इसका मुख्य कारण है जमुई से उत्तर बिहार की ओर जाने वाले बालू लदे ट्रकों का अत्यधिक परिचालन

अस्पताल चौक व अंबेडकर चौक पर दिनभर लगा रहता है जाम संग्रामपुर. संग्रामपुर बाजार इन दिनों लगातार जाम की गंभीर समस्या से जूझ रहा है. इसका मुख्य कारण है जमुई से उत्तर बिहार की ओर जाने वाले बालू लदे ट्रकों का अत्यधिक परिचालन. जिसके कारण इस मार्ग में वाहनों का दबाव इतना बढ़ गया है कि बाजार क्षेत्र में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है और आवागमन बाधित रहता है. सबसे अधिक परेशानी अस्पताल चौक और अंबेडकर चौक पर देखने को मिलती है. जहां रोजाना बड़ी संख्या में भारी ट्रक बाजार होकर गुजरते हैं और अस्पताल चौक पर मोड़ होने के कारण बड़े ट्रक अक्सर फंस जाते हैं. जिससे चंद मिनटों में पूरे बाजार में वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. यही स्थिति अंबेडकर चौक के पास भी बनती है. जहां तीन बटिया होने के कारण तारापुर और बेलहर की ओर मुड़ने वाले ट्रकों से लंबे समय तक जाम लग जाताहै. इतना ही नहीं जब विपरीत दिशा से भी ट्रक आ जाती है तो स्थिति और भी बिगड़ जाती है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए समाधान की मांग की. वहीं चैंबर ऑफ कॉमर्स, संग्रामपुर के अध्यक्ष नीलाभ भगत ने कहा कि बाजार के सुचारू संचालन और आमलोगों की सुविधा के लिए प्रशासन को शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए. ताकि लगातार लग रही जाम की समस्या से लोगों को राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel