8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीडीओ व थानाध्यक्ष ने की अतिक्रमित जमीन की की जांच, भवन निर्माण कार्य पर लगायी रोक

प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय झरकहवा की जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने के लिए प्रधानाध्यापक निशा चंद्रा द्वारा प्रखंड कार्यालय व बरियारपुर थाना में आवेदन दिया गया था

बरियारपुर.

प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय झरकहवा की जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने के लिए प्रधानाध्यापक निशा चंद्रा द्वारा प्रखंड कार्यालय व बरियारपुर थाना में आवेदन दिया गया था. मामले की जांच के लिए गुरुवार को बीडीओ श्वेता कुमारी एवं थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह विद्यालय पहुंचे और भवन निर्माण कार्य पर रोक लगा दी.

अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वाले कन्हैया मंडल को थाना लायी. जहां उसे अपनी जमीन का कागजात दिखाने को कहा गया. कन्हैया ने बताया कि जिस जमीन पर वह अपना भवन बना रहा है. वह जमीन राजेंद्र मांझी से 10 रुपया के स्टांप पर लिखवाया है. जबकि वह जमीन राजेंद्र मांझी को पूर्व में सरकार द्वारा पर्चा के माध्यम से प्राप्त हुआ है. उस जमीन की खरीद-बिक्री नहीं हो सकती है. थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह ने जमीन के कागजात की जांच पूर्ण होने तक भवन निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया है और जमीन संबंधित कागजात की जांच के लिए अंचल अधिकारी को दे दिया है. जांच प्रक्रिया पूरी होने पर मामले का निष्पादन किया जायेगा. मालूम हो कि झरकहवा निवासी कन्हैया मंडल ने विद्यालय भवन के बगल में अपने मकान का पीलर एवं दीवार खड़ा कर दिया है. जिसके कारण विद्यालय की खिड़की नहीं खुलती है और बच्चों की कक्षाओं में प्रकाश नहीं आने के कारण अंधेरा हो गया है. इतना ही नहीं खिड़की बदं होने से कक्षा में हवा भी नहीं आती है. जिससे बच्चे उमस भरी गर्मी में परेशान हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel