मुंगेर ———————— हेमजापुर थाना प्रांगण में सोमवार को पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने जनता दरबार का आयोजन किया. जहां पहुंचे लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा. एसपी ने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता के साथ मिलकर शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना है. इस दौरान एसपी ने पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद और संबंध पर विशेष रूप से जोर दिया. जनता दरबार में मौजूद लोगों ने सबसे पहले एनएच-80 पर तेज रफ्तार वाहन के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में एसपी को बताया. साथ ही कहा कि शराबी एवं शराब तस्करों द्वारा आए दिन आम लोगों के साथ की जाने वाली अभद्रता आम बात हो गई और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. लोगों ने कहा कि पुलिस शराबियों को पकड़ कर अपना पीठ थपथपा लेती है. जबकि मुख्य सरगना बेखौफ होकर शराब करोबार का संचालन कर रहे हैं. एसपी ने शिकायतों को गंभीरता से सुनकर समय पर समाधान करने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि इस तरह के नियमित संवाद से क्षेत्र में अपराध रोकथाम और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होगा. इसके अलावे सीसीटीएनएस और 112 डायल की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए दर्ज कांडों का अनुसंधानकर्ता वार रिव्यू किया गया. लंबित मामलों और एक्शन पेंडिंग पर एसपी ने त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित थानाध्यक्ष को दिया. निरीक्षण के दौरान हेमजापुर थाना के निर्माणाधीन भवन के निर्माण में पाई गई निम्न गुणवत्ता की ईंट के साथ घटिया गुणवत्ता पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई तथा कार्य पर तत्काल रोक लगाते हुए संबंधित एजेंसियों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर शिवनारायण मंडल, एसएचओ नीरज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

