21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला परिषद की बैठक में छाया रहा बाढ़ सहायता राशि, कटाव, जर्जर सड़क का मुद्दा

संचालित योजनाओं में तेजी लाने और लंबित योजनाओं के बाधाओं को दूर करते हुए कार्य आरंभ करने का निर्णय लिया.

मुंगेर जिला परिषद की साधारण बोर्ड की बैठक बुधवार को जिला पंचायत राज प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में आयोजित किया गया. जिसमें बाढ़ सहायता राशि, कटाव, जर्जर सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा सहित अन्य मुद्दों को सदस्यों ने रखा. अध्यक्षता जिप अध्यक्ष साधना देवी ने की. बैठक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा हुई. 15 वीं वित्त आयोग के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2026-2027 की वार्षिक कार्य योजना पारित किये जाने की बिंदु पर चर्चा हुई. जिसे सदस्यों ने सर्वसम्मती से पारित कर दिया. जबकि जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं में तेजी लाने और लंबित योजनाओं के बाधाओं को दूर करते हुए कार्य आरंभ करने का निर्णय लिया. बैठक में जिला परिषद क्षेत्र संख्या-1 के सदस्य संजय कुमार सिंह ने कहा कि बाढ़ राहत राशि वितरण में धांधली हुई है और दूसरे पंचायत के वैसे लोगों को राशि दे दिया गया, जो बाढ़ प्रभावित नहीं थे. उनके क्षेत्र में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है. जो बाढ़ प्रभावित जीआर राशि से वंचित है, उन्हें राशि मिलेंगी अथवा नहीं. जिसका सही जबाव नहीं मिल सका. उन्होंने कुतलुपुर, जाफरनगर एवं टीकारामपुर गंगा किनारे हो रहे कटाव निरोधी कार्य पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि कटाव निरोधक कार्य के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के जर्जर सड़कों का मुद्दा भी रखा गया. बैठक में विद्युत विभाग, शिक्षा, पीएचइडी, पशुपालन सहित अन्य विभिगीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पूर्व के निर्णयों को धरातल पर उतारने का काम किया जाय. जबकि अनुपस्थित विभागीय अधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel