संग्रामपुर. बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी की धर्मपत्नी ममता चौधरी ने शनिवार को संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर आमजनों से सीधा संवाद किया. मौके पर लोगों की समस्याओं को सुनी और उसके समाधान का हर संभव भरोसा दिलाया. संवाद के दौरान संग्रामपुर को भीषण जाम से मुक्ति दिलाने की मांग उठी. संवाद के क्रम में स्थानीय व्यवसायियों एवं ग्रामीणों ने संग्रामपुर बाजार में लगने वाले भीषण जाम की समस्या से अवगत कराते हुए बाजार क्षेत्र में बायपास निर्माण की मांग रखी. साथ ही ब्लॉक परिसर के पश्चिमी गेट को अविलंब खोलने की मांग की, ताकि आवागमन सुगम हो सके. रामधनी भगत स्मृति भवन में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के कार्यकाल को याद करते हुए उनके विकास कार्यों की सराहना की. व्यवसायियों ने बताया कि संग्रामपुर बाजार से थाना स्थानांतरित होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कमजोर हो गयी है. बाजार क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्ती की जरूरत है. इसके अलावा ब्लॉक परिसर में नक्सलियों द्वारा ध्वस्त किए गए भवन के अवशेष को हटाने, बाजार क्षेत्र में 11 हजार वोल्ट के जर्जर विद्युत तारों को सुरक्षित करने तथा सुबह छह से रात नौ बजे तक व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग प्रमुखता से रखी गयी. मौके पर कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अध्यक्ष मनोज शाह, नगर अध्यक्ष बमबम सिंह, विनय सिंह, प्रेमनीति भगत, मुन्ना भगत, पशुपतिनाथ भगत, पुष्कर केसरी, कुंदन भगत सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

