मुंगेर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट शाखा मुंगेर के बैनर तले रविवार को शहर के मध्य विद्यालय गुलजार पोखर में सम्मलेन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रंजन कुमार ने की. इस सम्मेलन में एसीपी, ईपीएफ, जीपीएफ सहित शिक्षकों के समस्याओं का मुद्दा छाया रहा. वक्ताओं ने शिक्षकों के समक्ष उत्पन समस्याओं पर विस्तार रूप से चर्चा की. उन्होंने एसीपी लाभ को लंबित रहने, ईपीएफ, जीपीएफ, विशिष्ट शिक्षकों का सेवा निरंतरता का लाभ सहित चिन्हित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सरकारी नियम के विपरीत अधिकार से वंचित किये जाने पर घोर चिंता जताई गई. सतीश प्रसाद सतीश ने पुरानी पेंशन पर चर्चा करते की ओर 25 नवंबर को दिल्ली में होने वाले आंदोलन में भाग लेने की अपील सभी शिक्षकों की. राज्य सचिव राज्य सचिव राज कुमार साह ने योगेश्वर गोप के सिद्धांतों पर चर्चा करते हुए चल रहे संघर्षों के साथ लाल झंडे के साथ जुटने का आह्वान किया. साथ ही सरकार के साथ हुए गत आंदोलन, उपलब्धि, विशिष्ट शिक्षक, नियमित शिक्षक में विभाजित जैसी नीति के साथ देश में चल रहे संघर्षों और चुनावों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया. मौके पर संघ के संघर्ष सचिव सुरेंद्र कुमार, प्रमंडलीय संयोजक सरोज कुमार, शिक्षक मो एहतेशाम आलम, विभूति शुक्ला, गिरीश कुमार, नवल कुमार, विजय कुमार, कौशल कुमार, संघ की नेत्री सरिता कुमारी, जिला सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने अपने-अपने विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

