10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौनिहालों के समग्र विकास में सेविकाएं निभाएंगी अहम भूमिका

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन

हवेली खड़गपुर/ असरगंज/ संग्रामपुर. जिले के विभिन्न प्रखंडों में गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित सक्षम आंगनबाड़ी पोषण योजना के तहत जारी प्रशिक्षण में सेविकाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले नौनिहालों के समग्र विकास के टिप्स दिये गये.

हवेली खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुसार,

नप सभागार में समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित सक्षम आंगनबाड़ी पोषण योजना के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षित करने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बीडीओ प्रियंका कुमारी और सीडीपीओ पुष्पा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण के प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए सीडीपीओ ने बताया कि सेविकाओं को नवचेतना और आधारशिला दो प्रमुख विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों की प्राथमिक शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. इसलिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षण पद्धति आवश्यक है. इसके लिए सभी सेविकाओं को अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध करायी जाएगी, ताकि वे प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ उठा सकें. इसके अलावा सेविकाओं को जीव विज्ञान के प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा पोषण, स्वास्थ्य, संतुलित आहार, बच्चों के वजन मापन और वृद्धि निगरानी के वैज्ञानिक पहलुओं को बताया जायेगा. मौके पर प्रशिक्षक पिंकी कुमारी, सोनी कुमारी, प्रीति प्रिया, दीप्ति कुमारी, प्रखंड समन्वयक रविकांत सहित आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थी.

असरगंज प्रतिनिधि के अनुसार,

प्रखंड कार्यालय के समीप बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा सेविकाओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बीडीओ तान्या, सीडीपीओ पुष्पा कुमारी, महिला सुपरवाइजर आभा सिंह एवं समन्वयक सौरभ कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत सेविका पूजा कुमारी एवं उषा देवी के प्रार्थना के साथ हुई. मौके पर बीडीओ ने कहा कि सरकार के मिशन को पूरा करने में आंगनबाड़ी सेविकाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. सीडीपीओ ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ पोषण भी जरूरी है. कार्यक्रम के दौरान, सेविकाओं को प्री-टेस्ट एवं ऑनलाइन हाजिरी बनायी गयी. इसके उपरांत प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य, प्रारंभिक शिक्षा और आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षित किया गया. मौके पर प्रशिक्षक आभा सिंह, सौरभ कुमार, सविता कुमारी, रीना राय, अस्मिता कुमारी, काजल कुमारी, ज्योति कुमारी, कविता कुमारी, मनोरमा कुमारी, विभा कुमारी, अन्नपूर्णा कुमारी, ऋतुराज और संगीता कुमारी मौजूद थी.

संग्रामपुर प्रतिनिधि के अनुसार,

प्रखंड के आंबेडकर भवन में सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 योजना के तहत तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ अनीश रंजन, राजस्व पदाधिकारी कौशल कुमार और सीडीपीओ अमन कुमार, बीसीओ ऋषि कपूर ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि यह योजना बच्चों, किशोरियों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं में कुपोषण दूर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. आंगनबाड़ी की सेवाओं तथा पोषण अभियान को एकीकृत कर बनायी गयी यह योजना वर्ष 2025-26 तक संचालित होगी. इसके तहत सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 के उद्देश्यों पर विस्तृत जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel