मुंगेर. शहर में स्थापित तीन बम काली की प्रतिमाओं का विसर्जन शोभायात्रा गुरुवार को धूमधाम के साथ निकली. इस दौरान पूरा शहर मां काली के जयकारे से गूंजता रहा. जबकि मां काली को विदाई देने विसर्जन मार्ग में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. जगह-जगह बम काली की प्रतिमा का भव्य महाआरती की गयी. शहर के गांधी चौक, रामपुर भिखारी एवं बेकापुर बाबा मनकेश्वर नाथ मंदिर में स्थापित बम काली की प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. बम काली प्रतिमा के विसर्जन शोभायात्रा के दौरान गांधी चौक पर मां की भव्य आरती की गयी. वहीं लोगों ने डंके की थाप पर थिरकते हुये शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. इस दौरान शास्त्री चौक रिफ्यूजी कॉलोनी सहित कई स्थानों पर माता की महाआरती की गयी. पूरा विसर्जन मार्ग मां के जयकारे से गूंजता रहा. लोग विसर्जन शोभायात्रा मार्ग के दोनों ओर खड़े मां की प्रतिमाओं को देख मंत्रमुग्ध होते रहे. तीनों बम काली की प्रतिमा 20 से 25 की ऊंची थी. मां की विसर्जन शोभायात्रा गांधी चौक, बेकापुर, बाटा चौक होते हुये एक नंबर ट्रैफिक पहुंची. जहां शोभायात्रा में शामिल लोगों का उत्साह पूरे चरम पर दिखा. वहीं बड़ा महावीर मंदिर में मां की आरती की गयी. जिसके बाद विसर्जन शोभायात्रा सोझी घाट के लिये बढ़ गयी. देर रात तीनों बम काली की प्रतिमा सोझी घाट में गंगा में विसर्जित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

