मुंगेर महिलाओं में सर्वाधिक होने वाले सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग से ह्यूमन पोपीलोमा वायरस (एचपीवी) टीका का 700 वाइल मिला है. इसको लेकर जिले में एक और तीन नवंबर को मुंगेर स्वास्थ्य विभाग द्वारा महाअभियान चलाया जायेगा. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ फैजुद्दीन ने बताया कि मुंगेर जिले को आरबीएस भागलपुर से एचपीवी टीका का कुल 700 वाइल मिला है. जो जल्द ही प्रतिरक्षण कार्यालय पहुंच जायेगा. जिसके बाद जिले में एचपीवी टीकाकरण का महाअभियान एक और तीन नवंबर को चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि कैंसर दुनियाभर में होने वाली अधिकांश मौतों का एक प्रमुख कारण है. कैंसर के कई सारे प्रकार होते हैं, जो शरीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित करता हैं. शरीर के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले इन कैंसर को उन्हीं के नाम से जाना जाता है. सर्वाइकल कैंसर इन्हीं में से एक है, जो महिलाओं को अपनी चपेट में लेता है. यह कैंसर का एक गंभीर प्रकार है, जिसकी वजह से कई महिलाओं को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है. इससे बचाव के लिये जिले में 9 से 14 आयु वर्ग की किशोरियों को एचपीवी का टीका दिया जा रहा है. जिले को अबतक एचपीवी का लगभग 2 हजार वाइल मिल चुका है. जिससे जिले में किशोरियों का टीकाकरण किया जा रहा है. इसके लिये यूनिसेफ और डब्लूएचओ द्वारा सहयोग किया जा रहा है. मौके पर सुधाकर कुमार, अमित कुमार, मुन्ना कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

