8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुयाइयों ने लिया मानव सेवा का लिया संकल्प

अनुयाइयों ने लिया मानव सेवा का लिया संकल्प

क्रिसमस पर गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन

मुंगेर में रही क्रिसमस की धूम, ईसाई धर्मावलंबियों में दिखा उत्साह

मुंगेर. जिले में ईसाई धर्मावलंबी ने क्रिसमस का त्योहार गुरूवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया. चर्च में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया गया और विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. बाइबल पाठ के साथ सुख-समृद्धि सहित विश्व में अमन चैन के लिए प्रार्थना की गई. पादरियों ने युवाओं को प्रभु यीशु के संदेशों के आत्मसात करने का आह्वान करते हुए पीड़ित मानवता की सेवा करने को कहा. शहर के सोझी घाट स्थित सीएमयू बैपिस्ट चर्चमें क्रिसमस पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जहां पादरी रेव्ह अजीत कुमार मैसी उपस्थित जनसमूह को प्रेरणादायक संदेश दिया. उन्होंने ईसा मसीह के जन्म के महत्व और हमारे जीवन में उनके संदेश को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया. बाईबल से उन्होंने बताया कि, क्योंकि परमेश्वर ने जगत से हमेशा प्रेम रखा कि उसे वे अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उसपर विश्वास करे, वह नाश न हो. उन्होंने कहा कि पवित्र आत्मा का फल, आनंदमेल, धीरज और कृपा, भलाई, विश्वास, नम्रता और संयम ही ईसा मसीह का संदेश है. मौके पर रिव्य बसंत पुष्पेण साव, डेविड बेंजामिन, पीटर रॉबर्ट, आशीष रॉबर्ट, वेलकम याफत, अजय शॉ, हैप्पी शॉ, रोजी याफत, डेनिस याफत, बुदुल दास, पैट्रिक बेंजामिन, आयुष बेंजामिन, अन्नू बेंजामिन, प्रतिभा रॉबर्ट, मधु याफत, मीना शॉ, रोजी दास, अहा मंजू पाॅल, आईआर पॉल, ज्योति मैसी, सुनील दास, गौरी, पंकज, अनंत आदि मौजूद थे. इधर क्रिसमस पर किला परिसर स्थित बैपटिस्ट यूनियन चर्च में हर्षोल्लास के साथ विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग एवं महिलाओं ने भाग लिया. साथ ही प्रभु यीशु मसीह के जन्म की खुशियां मनाई. इस दौरान लोगों ने कैंडल जलाकर प्रार्थना की. चर्च के मुख्य पुरोहित पादरी लाल बिहारी मुखिया ने देश में अमन-चैन व शांति के लिये प्रार्थना की और कहा कि प्रभु यीशु मसीह का जन्म समस्त मनुष्यों का उद्धार करने व आनंद, शांति एवं पापों, श्रापों से मुक्ति व मोक्ष देने के लिये हुआ. जो भी लोग प्रभु यीशु पर विश्वास करेगा व अपना मुक्तिदाता के रूप में ग्रहण कर सर्वश करेगा. वो पापों, श्रापों से मुक्ति होकर मोक्ष प्राप्त करेगा.

क्रिसमस पर गिरजाघरों के साथ पार्कों में दिखी युवाओं की भीड़

क्रिसमस पर कंपकंपाती ठंड के बाद धूप निकलने से शहर के गिरजाघरों और पार्कों में भी युवाओं की भारी भीड़ दिखी. साथ ही आमजन भी अपने परिवारों के साथ शहर के पार्कों में छुट्टी का आनंद लेते दिखे. क्रिसमस को लेकर सुबह छह बजे से ही युवाओं की भीड़ शहर के विभिन्न गिरजाघरों में दिखने लगी. वहीं प्रार्थना के बाद शहर के जयप्रकाश नारायण पार्क, सोझी घाट स्थित डॉल्फिन पार्क, कष्टहरणी घाट स्थित पार्क सहित पोलो मैदान व कंपनी गार्डन में भी युवा मस्ती करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel