15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर जिले के 39 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में कैद, 14 को होगा फैसला

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान गुरुवार की शाम समाप्त हो गया. इसके साथ ही जिले के तीन विधानसभा मुंगेर, जमालपुर व तारापुर के कुल 39 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य ईवीएम में कैद हो गया

मुंगेर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान गुरुवार की शाम समाप्त हो गया. इसके साथ ही जिले के तीन विधानसभा मुंगेर, जमालपुर व तारापुर के कुल 39 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य ईवीएम में कैद हो गया. जिसका फैसला 14 नवंबर को मतगणना के दिन ईवीएम से होगा.

तारापुर से उपमुख्यमंत्री सहित 13 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद

तारापुर विधानसभा से चुनाव मैदान में डटे कुल 13 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गये. जिसमें भाजपा से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राजद से अरूण कुमार, बसपा से अशीष आनंद, आम आदमी पार्टी से राहुल कुमार सिंह, एसयूसीआई (कम्यूनिस्ट) से भरत मंडल, जनसुराज पार्टी से संतोष कुमार सिंह, जनशक्ति जनता दल से सुखदेव यादव, निर्दलीय दीपक कुमार, प्रियंका चौहान, बुबुलकुमारी, राकेश कुमार, शंभु शंकर, सुधीर सिंह शामिल हैं. हालांकि इस विधानसभा से बसपा प्रत्याशी आशीष आनंद ने चुनाव के ठीक एक दिन पहले अपना समर्थन भाजपा उम्मीदवार को दे दिया था.

मुंगेर विधानसभा के 11 उम्मीदवार मैदान में हैं डटे

मुंगेर विधानसभा से कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हुए हैं. जिनका भाग गुरुवार को ईवीएम में कैद हो चुका है. जिन प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हुआ, उसमें राजद के अविनाश कुमार विद्यार्थी, भाजपा के कुमार प्रणय, बसपा के रणवीर सहनी, एआईएमआईएम के मोनाजिर हसन, एसयूसीआई (कम्यूनिस्ट) के विकास कुमार आर्या, जनसुराज पार्टी के संजय कुमार सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णा मंडल, जमुनालाल श्रीवास्तव, राकेश कुमार, राजा केशरी व संतोष कुमार मंडल शामिल हैं. विदित हो चुनाव से एक दिन पूर्व जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन देते हुए भाजपा में शामिल हो गये थे.

जमालपुर विधानसभा के 15 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद

जमालपुर विधानसभा के कुल 15 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है. जिसमें जदयू के नचिकेता, पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, बसपा के कपिलदेव दास, आम आदमी पार्टी के गोपाल कुमार, जदयू के नचिकेता, आईआईपी के नरेंद्र कुमार, एबीवी पार्टी के मृत्युंजय कुमार सिंह, जनसुराज पार्टी के ललन जी और निर्दलीय से अशोक कुमार, जॉनी कुमार, निर्मलजीत, रवि कुमार, राजेश कुमार झा, शिव कुमार पासवान, शिवदीप डब्लू लांडे, हर्ष वर्धन सिंह शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel