15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में दो नवंबर तक मोंथा तूफान का रहेगा असर, बूंदाबांदी के बीच आसमान में छाये रहे बादल

मोंथा चक्रवात का असर दूसरे दिन गुरुवार को भी मुंगेर में बना रहा. इसके कारण पूरे दिन आसामन में काले बादल छाये रहे

प्रतिनिधि, मुंगेर

मोंथा चक्रवात का असर दूसरे दिन गुरुवार को भी मुंगेर में बना रहा. इसके कारण पूरे दिन आसामन में काले बादल छाये रहे. वहीं बीच-बीच में हो रही हल्की बारिश के साथ तेज हवा ने लोगों को ठंड का भी अहसास करा दिया है. इधर, मौसम विभाग के अनुसार दो नवंबर तक मुंगेर में मोंथा चक्रवात का असर बना रहेगा. जिससे शहर का तापमान और कम होगा.

मोंथा चक्रवात के कारण बुधवार की देर शाम से आरंभ हुयी हल्की बारिश देर रात तक होती रही. वहीं गुरुवार की सुबह भी हल्की बारिश के साथ आसामन में पूरे दिन काले बादल छाये रहे. इस दौरान पूरे दिन सूर्य देवता के दर्शन लोगों को नहीं हुआ. जबकि दिन में भी हल्की बूंदाबांदी हुयी. वहीं पूरे दिन तेज हवाओं के कारण शहर का अधिकतम तापमान जहां 2 डिग्री गिरकर 29 डिग्री पहुंच गया. जबकि न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री गिरकर 20 डिग्री पहुंच गया. इधर, बुधवार की रात और गुरूवार की सुबह हुयी हल्की बारिश के कारण ही शहर की स्थिति पूरी तरह नारकीय बन गयी. जगह-जगह कीचड़ और कूडे के कारण लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया. मुंगेर स्टेशन रोड, दो नंबर गुमटी, महद्दीपुर, पूबरसराय, माधोपुर सहित कई क्षेत्रों में लंबे समय से सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण बारिश के बाद इन सड़कों की स्थिति और अधिक बदहाल हो गयी.

शहर के तापमान में अभी आयेगी और गिरवाट

मौसम विभाग की मानें तो देश के दक्षिणी तटीय क्षेत्र में आये मोंथा चक्रवात का असर मुंगेर में दो नवंबर तक बना रहेगा. जिससे मुंगेर शहर के तापमान में अभी और गिरवाट आयेगी. मौसम विभाग के अनुसार 2 नवंबर तक शहर में 5 से 10 एएमएम तक बारिश होगी. जबकि अगले पांच दिन शहर का अधिकतम तापमान जहां 25 से 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान भी 20 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जिससे ठंड बढ़ेगी.

अगले पांच दिनों में शहर का तापमान

तिथि अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान

31.10.2025 26 डिग्री सेल्सियस 22 डिग्री सेल्सियस

1.11.2025 25 डिग्री सेल्सियस 21 डिग्री सेल्सियस 2.11.2025 25 डिग्री सेल्सियस 20 डिग्री सेल्सियस3.11.2025 29 डिग्री सेल्सियस 21 डिग्री सेल्सियस4.11.2025 30 डिग्री सेल्सियस 22 डिग्री सेल्सियस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel