असरगंज. प्रखंड के चोरगांव पंचायत अंतर्गत बनने वाले पंचायत भवन संवेदक एवं जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से अधूरा पड़ा है. जो पंचायत सरकार भवन दो वर्ष में पूर्ण होना था, उसे पूर्ण होने में पांच वर्ष लग गया है. इससे पंचायत सरकार भवन का सपना पंचायतवासियों के लिए एक सपना बनकर रह गया है.
1.25 करोड़ की लागत से बनने वाले पीएसबी का सपना अधूरा
पंचायती राज विभाग के कर्मियों के अनुसार 1.25 करोड़ की लागत से पंचायत सरकार भवन निर्माण किया जाना है, लेकिन चोरगांव पंचायत में समय पर सरकार भवन नहीं बनने से उसकी प्राक्कलित राशि में 20 प्रतिशत की वृद्ध की गयी है, लेकिन पंचायत सरकार भवन का निर्माण काफी मंथर गति से चल रहा है. लगभग 16 लाख रुपए की निकासी के बाद भी योजना अधर में है. इसकी स्वीकृति के लगभग दो पंचवर्षीय पूर्ण होने को है, बावजूद अपूर्ण है. इसके पूर्व पंचायत की मुखिया बॉबी देवी थी और वर्तमान में भी मुखिया बॉबी देवी हैं. जिनके द्वारा यह ग्राम पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन भवन निर्माण स्थल का बनावट अबतक अधूरा दिखायी दे रहा है. इससे पंचायतवासियों को पंचायत सरकार भवन का लाभ कब मिलेगा, वे इंतजार में हैं और स्थानीय जनप्रतिनिधि को कोस रहे हैं.पंचायत सरकार भवन का कार्य पूरा करने के लिए ग्राम पंचायत को आदेश दिया गया है. शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा.
अमित कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

