18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्षतिग्रस्त डायवर्सन की अबतक मरम्मत नहीं

पानी के जलस्तर में वृद्धि होने के बाद नगर के कच्ची मोड़ के समीप डंगरी, महकोला गुहिया एवं खड़गपुर-तारापुर सीमा पर स्थित गंगटी नदी पर बना डायवर्सन पानी की तेज धार में बह गया था

हवेली खड़गपुर.

पानी के जलस्तर में वृद्धि होने के बाद नगर के कच्ची मोड़ के समीप डंगरी, महकोला गुहिया एवं खड़गपुर-तारापुर सीमा पर स्थित गंगटी नदी पर बना डायवर्सन पानी की तेज धार में बह गया था. जिसके कारण एक महीने से भी अधिक समय तक इस खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग पर परिचालन बंद है. अब पानी में कमी आयी है तो फिर भी डायवर्सन की मरम्मति नहीं की जा सकी है. जिसके कारण लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर एवं घुमावदार रास्ते का प्रयोग कर आवाजाही करनी पड़ रही है.

जलस्तर में कमी, लोगों को लंबी दूरी करनी पड़ रही तय

स्थिति यह है कि अब भी लोग घुमावदार और लंबी दूरी तय कर आवागमन कर रहे हैं. खड़गपुर और तारापुर की तरफ से आने वाले लोगों को नगर के राजगंज, घोषपुर, तेघड़ा, राजरानी तालाब के रास्ते से तारापुर, टेटियाबंबर जाना पड़ रहा है. वहीं कई लोग गनैली, बढ़ौनिया, हरपुर के रास्ते से गौरवडीह से होकर बनहरा के मार्ग से खड़गपुर पहुंच रहे हैं. साथ ही लदौआ मोड़, मकवा के रास्ते धपरी और मुजफ्फरगंज होकर खड़गपुर पहुंच रहे हैं. इधर काफी दिनों से क्षतिग्रस्त डायवर्सन के बीच लोग लोहे की पट्टी और पाइप के सहारे लोग नदी पार कर रहे हैं. वहीं बारिश थमने के बाद नदी के जलस्तर में कमी आयी है और क्षतिग्रस्त डायवर्सन पर मिट्टी एवं कंक्रीट का मलवा डाला गया है. फिर भी लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है. लोग अपनी बाइक को क्षतिग्रस्त डायवर्सन से ही पार कर रहे हैं.

एक माह से खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग में सड़क संपर्क बाधित

मालूम हो कि पिछले महीने मूसलाधार बारिश के बाद नगर के कच्ची मोड. के समीप डंगरी, महकोला गुहिया और खड़गपुर- तारापुर प्रखंड की सीमा पर स्थित गंगटी नदी पर बना डायवर्सन नदी के तेज बहाव में बह जाने से डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया था और इस मार्ग में छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन बाधित हो गया था. कुछ दिनों बाद इस डायवर्सन को जैसे दुरुस्त किया जा रहा था कि अचानक फिर से आई तेज बारिश के बाद डायवर्सन नदी में बह गया. जिसके बाद गंगटी के डायवर्सन को दुरुस्त तो किया गया, लेकिन डंगरी और महकोला बासा के समीप गुहिया नदी का डायवर्सन अबतक क्षतिग्रस्त है. जिससे कैथी, महकोला, तुलसीपुर, ताजपुर, धपरी गांव के लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है और पिछले एक महीने से भी अधिक समय से खड़गपुर-तारापुर प्रखंड के बीच सीधा संपर्क बाधित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel