हवेली खड़गपुर. रक्षा बंधन की शाम प्रखंड के धपरी बाजार में शिवपुर लौगाय निवासी गौतम कुमार उर्फ लालबाबू केशरी का ढाई वर्षीय पुत्र रुद्रांश कुमार लापता हो गया था. जिसे धपरी बाजार में एक महिला अपने साथ लेकर टोटो पर बैठाकर लेकर गई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रुद्रांश को नगर के झील पथ स्थित बनवर्षा गांव के समीप से बरामद कर लिया. जबकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी. सोमवार को शामपुर पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. जबकि हिरासत में लिये गये टोटो चालक को छोड़ दिया गया. शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सर्वप्रथम टोटो चालक को पकड़ा गया. उसके द्वारा बताये गये जगह बनवर्षा में पुलिस ने छापेमारी किया. वहीं बनवर्षा गांधी टोला के समाजसेवी एवं ग्रामीणों ने भी इसकी सूचना शामपुर पुलिस को दी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि शाहकुंड निवासी सुलोचना देवी जो अपने मायका नगर के झील पथ स्थित बनवर्षा गांधी टोला आ रही थी. तभी धपरी मोड़ बाजार से उसने रुद्रांश को अपने साथ लेकर कोड़ासी गांव के टोटो पर सवार होकर हवेली खड़गपुर आई और बनवर्षा गांधी टोला पहुंची. महिला की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जब टोटो चालक के बारे में जानकारी ली तो अन्य टोटो चालकों ने उसके बारे में पूरी जानकारी दी. जिसके बाद टोटो चालक को पकड़ा गया और उससे महिला एवं बच्चे के बारे में जानकारी ली गई. पुलिस ने रुद्रांश को पहले ही बरामद कर लिया. लेकिन महिला सुलोचना देवी जो रुद्रांश को अपने साथ ले गई थी उसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

