अस्पताल में सुधार व संसाधनों की उपलब्धि के लिए दर्ज की टिप्पणियां तारापुर- केंद्र सरकार की स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को परखने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की छह सदस्यीय कॉमन रिव्यू मिशन (सीआरएम) की टीम मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल, तारापुर का निरीक्षण किया. साथ ही चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य व्यवस्था एवं उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी लिया. इससे पूर्व टीम में शामिल सदस्यों का अस्पताल की प्रभारी उपाधीक्षक डाॅ बिंदु कुमारी, डॉ मदन पाठक, गोविंद कुमार राय ने स्वागत किया. टीम में शामिल डॉ आनंदिया साहा, एम्स के विशेषज्ञ डाॅ संतोष कुमार निराला, डाॅ निखिलेश परचुरी, डाॅ सुकन्या, डाॅ अंकिता साह और डाॅ शाहिद अली वारसी ने ओपीडी, एनसीडी, ईसीजी, आपातकालीन कक्ष, लेबर रूम, ओटी, एनबीएसयू वार्ड, प्रयोगशाला, दवा वितरण केंद्र एवं टीकाकरण व्यवस्था का क्रमवार अवलोकन किया. साथ ही मरीजों की संख्या, सेवा उपलब्धता, दवा स्टॉक, कोल्ड चेन प्रबंधन, स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति और विभिन्न अभिलेखों की भी जाच की. इसके अलावा ब्लड स्टोरेज यूनिट और प्रशासनिक कार्यालय की कार्यप्रणाली की समीक्षा विशेष रूप से की गई. इसके उपरांत उपलब्ध सुविधाओं और सुधार की संभावनाओं पर प्राथमिक टिप्पणियां दर्ज की. चिकित्सकों ने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और अधिक प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण आधार प्रदान करेगी. वहीं चिकित्सा अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि केंद्र की यह उच्च स्तरीय समीक्षा तारापुर और आसपास के क्षेत्रों में बेहतर उपचार सुविधाओं का मार्ग प्रशस्त करेगी. जांच टीम ने एचडब्ल्यूसी बिहमा, खैरा के अलावे एपीएचसी बेलबिहमा का भी निरीक्षण किया. मौके पर राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रतिनिधि डाॅ अजय कुमार शाही, निशिकांत कुमार, नमित कुमार, पंकज पटेल और पीयूष कुमार चंदन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

