20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिनों से लापता युवक का शव बरामद

परिजन लगा रहे हत्या का आरोप

संग्रामपुर. संग्रामपुर थाना क्षेत्र के लोढ़िया व कोराजी गांव के बीच स्थित तोरणी नदी के समीप एक खेत से पुलिस ने 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान तारापुर थाना क्षेत्र के गनैली पंचायत के कोराजी गांव निवासी मनोज मंडल के पुत्र प्रीतम कुमार के रूप में हुई. शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भिजवा दिया गया. बताया जाता है कि ग्रामीण सुबह शौच के लिए खेत की ओर गये, तो तोरणी नदी के समीप एक युवक का शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गयी. काफी देर बाद शव की पहचान कोराजी गांव निवासी प्रीतम कुमार के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. जहां परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. परिजनों ने बताया कि प्रीतम दो दिनों से लापता था और उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था. वह कांवरिया पथ पर दुकान चलाता था. परिजनों ने आरोप लगाया कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को तोरणी नदी किनारे खेत में फेंक दिया. इधर युवक की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं पुलिस शव को पाेस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की तहकीकात में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel