हवेली खड़गपुर. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, रमनकाबाद में गुरुवार को महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती भारतीय भाषा उत्सव के रूप में मनाया गया. प्रातःकालीन सभा में महाकवि के तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्षपांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को नमन किया. इसके उपरांत शिक्षाविदों ने भारत की भाषिक विविधता के प्रति सच्चे सम्मान का भाव प्रदर्शित करते हुए सामूहिक शपथ लिया. मौके पर प्राचार्य अरुण कुमार ने कहा कि बहुभाषी बच्चे अधिक तेजी से सीखते हैं. उनकी सीखने की क्षमता भी विकसित होती है. भारत में कई भाषाएं बोली जाती है. यह भाषाई विविधता देश को समृद्ध व सशक्त बनाती है. उन्होंने सभी भाषाओं की अपनी संस्कृति व गरिमा की चर्चा करते हुए उन सभी के सम्मान की जरूरत पर बल दिया. विद्यालय में सप्ताह भर चले इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भाषा वृक्ष का निर्माण, विभिन्न भाषाओं की लोकोक्तियों और मुहावरों के प्रयोग, एक कहानी अनेक भाषाएं, अपनी-अपनी भाषाओं की लिपियों में हस्ताक्षर जैसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अपनी बुद्धिमता का परिचय दिया. कार्यक्रम के संयोजन में नेहा कुमारी, केसी कुमार, राकेश कुमार, बलराम साहू, श्रद्धांजलि प्रधान, अजय कुमार, मनीष कुमार और एसके नीरज ने सराहनीय योगदान दिया. मौके पर संजय कुमार, सुजीत कुमार, बीएस ग्रेवाल, राजीव रंजन, दिलीप कुमार, राजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

