बरियारपुर. महापर्व छठ की तैयारियों के बीच बरियारपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. बंगाली टोला निवासी स्व बाल्मीकि मंडल का 13 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार सोमवार को गांव के गंगा किनारे छठ घाट बनाने गया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया व डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही गंगा तट पर अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों व गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद बालक का शव बाहर निकाला. परिजन उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया और छठ की खुशियां मातम में बदल गयी. मृतक की मां बिजली देवी, बहन प्रीति कुमारी तथा भाई मनसुख कुमार और पीयूष कुमार का रो-रोकर बुरा हाल था. मां अपने बेटे के शव से लिपटकर दहाड़ मारकर विलाप कर रही थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया है. गांव में इस दर्दनाक हादसे से शोक की लहर दौड़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

