12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में डूबने से किशोर की मौत

राजाडीह गांव में हादसा

मुंगेर. टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के राजाडीह गांव में तालाब में डूबने से गुरुवार को जागो सिंह के 15 वर्षीय पुत्र अमित कुमार की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि अमित कुमार तालाब में स्नान करने के दौरान डूब गया. जब वह घर नहीं आया तो परिजन खोजते हुए तालाब की ओर गया तो उसका कपड़ा तालाब किनारे देखा. ग्रामीणों के मदद से अमित को तालाब से बाहर निकाला गया. परिजन उसे लेकर पीएचसी गये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया. परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है.

रंगदारी मामले में फरार चल रहा अपराधी गिरफ्तार

मुंगेर. गंगटा थाना पुलिस ने टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के खड़ई गांव में छापेमारी कर अपराधी सुमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उस पर गंगटा थाना क्षेत्र के पोंकरी गांव के समीप नदी पर पुल निर्माण कार्य करा रहे संवेदक के कर्मचारी से हथियार का भय दिखाकर रंगदारी मांगने का आरोप है. इसको लेकर गंगटा थाने में मामला दर्ज है. गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि संवेदक से रंगदारी मांगे जाने के मामले में छोटी खडूई निवासी सुमन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस मामले में बीते सप्ताह भी छोटी खड़ूई निवासी साहुल कुमार उर्फ राहुल कुमार की गिरफ्तारी की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें