23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीज व चौठचंद्र पूजा आज, बाजार में उमड़ी भीड़

नहाय-खाय को लेकर विभिन्न गंगा घाटों पर लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़

मुंगेर. जिले में हरितालिका तीज व चौठचंद्र का त्योहार शुक्रवार को एक साथ मनाया जायेगा. वहीं दोनों त्योहार को लेकर गुरुवार को नहाय-खाय पर शहर के विभिन्न गंगा घाटों पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. देर शाम तक बाजार में फल व पूजन सामग्री खरीदारी को लेकर भीड़ लगी रही.

पति व संतान की लंबी आयु के लिए किया जाता है व्रत

पंडित प्रमोद मिश्रा ने बताया कि तीज का व्रत महिलायें अपने पति की लंबी आयु के लिए करती हैं. यह बहुत ही कठिन व्रत होता है. शुक्रवार को हरतालिका तीज वाले दिन सुबह में पूजा का मुहूर्त 6 बजकर 2 मिनट से 8 बजकर 33 मिनट तक है. जो व्रती इस समय में पूजा नहीं कर पाएं, वे शाम को सूर्यास्त होने के बाद जब प्रदोष काल शुरू हो, तब कर सकती हैं. व्रत वाले दिन सूर्यास्त 6:36 बजे होगा. इस समय व्रती समूह में बैठकर हरतालिका तीज की व्रत कथा सुनती हैं. हरतालिका तीज के दिन अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 54 मिनट से दोपहर 12 बजकर 44 मिनट तक है. उन्होंने बताया कि चौठ चंद्र का त्योहार भी शुक्रवार को मनाया जायेगा. शास्त्रों में चंद्रमा को औषधियों व मन का कारक माना गया है. चौठ के दिन चंद्रमा को अर्घ देते हुए महिलाएं अपनी संतान की दीर्घ आयु व सुख-समृद्धि से संपन्न होने की कामना करती हैं. मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा को अर्घ देने से सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

देर शाम तक बाजारों में होती रही खरीदारी

हरितालिका तीज और चौठचंद्र पर्व एक साथ होने के कारण बाजार में देर शाम तक खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. पूजा को लेकर शहर के एक नंबर ट्रैफिक से लेकर गांधी चौक तक सड़क के दोनों ओर व बीच सड़क में भी फल, फूल व पूजन सामग्री की स्थायी व अस्थायी दुकानें सजी रही. जहां लोग जमकर खरीदारी करते नजर आये. राजीव गांधी चौक से शीतला मंदिर चौक के बीच पूजन सामग्री की दुकानों पर भी देर शाम तक भीड़ बनी रही. इस दौरान लोग पूजा के लिए फल जैसे अनार, सेब, केला, नारंगी की खरीदारी करते रहे. जबकि गांधी चौक पर शृंगार की दुकानों में महिलाओं की भीड़ लगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें