मुंगेर शहर के दशभुजी स्थान समीप एक विवाह भवन में मंगलवार को हिंदुस्तान कर्ण ट्रॉफी का अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार एवं मुंगेर के भाजपा विधायक कुमार प्रणय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर मुख्य अतिथि के साथ एसडीपीओ कुमार अभिषेक, पिंकू मेहता उर्फ अश्वनी राज, डिप्टी मेयर खालिद हुसैन ने संयुक्त रूप ट्राॅफी का अनावरण किया. आयोजन समिति ने बताया कि हिंदुस्तान कर्ण ट्रॉफी में देश के कई राज्यों के टीम हिस्सा लेंगे. जिसमें बिहार, बंगाल, उडीसा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के कई जिलों की टीम प्रतिभाग करेगी. विधायक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का मानसिक विकास होता है और समाज में एकजुट का संदेश जाता है. साथ ही युवाओं में खेल के प्रति लगाव बढ़ने के साथ खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच मिल पाता है. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि खिलाड़ियों का उत्सवर्धन ही खिलाड़ी को आगे ले जाती है और इस तरह के टूर्नामेंट से खिलाड़ी का मनोबल ऊंचा होता है. मंच का संचालन कुमार दीपक एवं चंदन शर्मा ने किया. मौके पर कौशल किशोर पाठक, शंभू शरण राय, शिवम, सुमित, गौरव, विनायक सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

