असरगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, असरगंज में सीएचओ, एएनएम एवं आशा के लिए आयोजित दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन मंगलवार को स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ परवेज अख्तर सर्वे रजिस्टर को अपडेट करने, बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, टीबी मरीज के लक्षण एवं जांच के बारे में दिशा निर्देश दिया. चिकित्सा पदाधिकारी ने ब्लडप्रेशर, हाइपरटेंशन, मधुमेह, बाहर से आए मजदूर एवं महादलित टोले के मरीजों की टीबी स्क्रीनिंग कराने की बात कही. स्वास्थ्य प्रबंधक आफाक ने स्वास्थ्य संकेतकों में गिरावट को देखते हुए आशा कार्यकर्ताओं को नियमित टीकाकरण, अस्थमा एवं कैंसर के मरीज का सप्ताह में निरीक्षण करने का निर्देश दिया. साथ ही गर्भवती माता का टीकाकरण माह के 9, 15 एवं 21 तारीख को सामुदायिक केंद्र एवं अन्य केंद्रों पर कराने की बात कही. जानकारी दी गयी कि फाइलेरिया के मरीजों के लिए कैंप का आयोजन किया जायेगा, जिसमें रोगियों को कीट प्रदान किया जायेगा. आशा कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिला एवं टीवी रोगियों के घर के दरवाजे पर एंबुलेंस का 102 नंबर अंकित कराने एवं कोविड से संक्रमित परिवारों का भी टीबी स्क्रीनिंग कराने पर जोर दिया, जबकि एनीमिया मुक्त कार्यक्रम के तहत छह से 59 महीने के बच्चे को आयरन सिरप और बड़े बच्चों को आयरन की गोली वितरण करने का निर्देश दिया. मौके पर बीसीएमसी धनंजय कुमार, यूनिसेफ के शंभू कुमार, सीएचओ सीमा कुमारी, आशा फैसिलिटेटर इंदु कुमारी, रेणु देवी, एएनएम रानी कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

