मुंगेर मुंगेर जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक मंगलवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर की अध्यक्षता हुई. जिसमें किसानों को उर्वरक की उपलब्धता तथा उसकी कालाबाजारी के रोकथाम पर बिंदुवार चर्चा की गई. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने यूरिया की कालाबाजारी नहीं हो इसके लिए कृषि पदाधिकारी को यथाशीघ्र कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिये. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जिले भर के सभी यूरिया वितरण केंद्र सहित उर्वरक बिक्री करने वाले दुकानदारों के यहां जांच अधिकारी से यूरिया के स्टॉक तथा उसके दर की जांच कराएं. जहां भी कालाबाजारी की पुष्टि हो उनके खिलाफ कार्रवाई करें. साथ ही उससे संबंधित अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराएं. उन्होंने कृषि पदाधिकारी से कहा की प्रायः यह सूचना मिलती है के यूरिया को निर्धारित सरकारी दर 266 रूपये के बदले कालाबाजारी कर 360 रूपये में बेचा जा रहा है. किसान देश की अर्थव्यवस्था के मजबूत स्तम्भ हैं. उनके साथ किसी प्रकार की नाइंसाफी बर्दास्त नहीं की जाएगी. अगली बैठक तक यदि पुनः यूरिया की कालाबाजारी शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने कृषि पदाधिकारी से कार्यालय आने वाले सभी आगन्तुकों के लिए प्रतीक्षा स्थल बनाने तथा उनसे हर हाल में मिल कर उनकी समस्याओं को सुनने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं तथा किसानों के प्रति संवेदनशील बने. उन्होंने असरगंज प्रखंड में कई जगहों पर धान के फ़सल के पैदावार में कमी अथवा बाली में फ़सल के अभाव की सूचना को गंभीरता से लेते हुए उसकी जांच कराने के निर्देश दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

