– राष्ट्रीय स्तर पर 60 पायदान का हुआ मुंगेर नगर निगम को नुकसान
मुंगेरआवासन व शहरी कार्य मंत्रालय केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिये नगर निकायों की रैकिंग जारी कर दी गयी है. जिसमें मुंगेर नगर निगम को भले ही बिहार राज्य के नगर निकायों की रैकिंग में 5 पायदान का लाभ मिला है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर के नगर निकायों की सूची में मुंगेर नगर निगम को 60 पायदान का नुकसान हुआ है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के रैकिंग में मुंगेर नगर निगम को देश में 456 वां स्थान मिला है. जबकि साल 2023 में मुंगेर नगर निगम की रैकिंग 396 वां था. वहीं राज्य स्तर पर 2024 में मुंगेर नगर निगम को 12 वां स्थान मिला है. जबकि 2023 के रैकिंग में मुंगेर नगर निगम राज्य के नगर निकायों की सूची में 17 वें स्थान पर था. वहीं इस बार गंगा किनारे बसे आबादी वाले शहरों के सर्वेक्षण में मुंगेर नगर निगम को चौथा स्थान मिला है.
डोर-टू-डोर कचरा उठाव सहित कई अन्य में गिरा मुंगेर का रैंकिंग
मुंगेर नगर निगम को भले ही स्वच्छता सर्वेक्षण में बिहार के नगर निकायों की सूची में 5 पायदान का लाभ मिला है, लेकिन देश के नगर निकायों की सूची में मुंगेर को 60 अंकों का नुकसान खुद मुंगेर नगर निगम की लापरवाही का ही नतीजा है. बता दें कि साल 2023 के स्वच्छता सर्वेक्षण में मुंगेर को डोर-टू-डोर कचरा उठाव में 84 प्रतिशत अंक मिला था. जबकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में मुंगेर नगर निगम ने डोर-टू-डोर कचरा उठाव में मात्र 42 प्रतिशत अंक ही हासिल किया है. वहीं पब्लिक शौचालय की साफ-सफाई में मुंगेर नगर निगम ने साल 2023 में 75 प्रतिशत अंक हासिल किये थे. जबकि साल 2024 में मुंगेर नगर निगम में पब्लिक शौचालय की साफ-सफाई में मात्र 14 प्रतिशत अंक ही हासिल किया है. हलांकि मुंगेर नगर निगम ने इस साल आवासीय क्षेत्र, मार्केट एरिया तथा पेयजल स्त्रोतों की सफाई मामले में 100 प्रतिशत अंक हासिल किया है.
कहती है मेयर
मेयर कुमकुम देवी ने बताया कि गुरुवार को जारी हुई 2024 के स्वच्छता सर्वेक्षण रिपाेर्ट में नगर निगम ओडीएफ प्लस की श्रेणी में आ गया. जबकि पिछले बार मुंगेर नगर निगम इसमें शामिल नहीं हुआ था. वहीं मुंगेर नगर निगम ने बिहार के नगर निकायों की सूची में पांच अंक उपर उठकर 12 वां स्थान हासिल किया है. प्रयास है कि 2025 में मुंगेर शहर स्टार ग्रेडिंग की सूची में आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है