राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को किया यादव, खेलकूद में छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
तारापुर. राष्ट्रीय खेल दिवस पर आरएस कॉलेज तारापुर में छात्र राजद के तत्वावधान में मेजर ध्यानचंद के जयंती पर फुटबॉल मैच सहित अन्य खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. राजद प्रांत प्रतिनिधि मंटू यादव, प्रभारी प्राचार्य डॉ उदय शंकर दास, संतोष चौधरी, राजसेन यादव, कुणाल कुमार ने फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया.खेलकूद प्रतियोगिता के 1600 मीटर दौड़ में सन्नी कुमार प्रथम, दिलखुश कुमार द्वितीय एवं मंगल कुमार तृतीय स्थान पर रहे. जबकि 400 मीटर दौड़ में अभिषेक कुमार प्रथम, निलेश कुमार द्वितीय, आशु तृतीय स्थान पर रहे. रेफरी की भूमिका में रंजन कुमार थे. फुटबॉल मैच गाजीपुर और नवटोलिया के बीच खेला गया. नवटोलिया टीम के कप्तान सचिन ने 11वें मिनट में पहला गोल दाग कर टीम को बढ़त दिला दी. दूसरे हाफ में गजीपुर की ओर से 16 वें मिनट में आयुष ने एक गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया. 10वें मिनट के अतिरिक्त समय में नवटोलिया के राकेश ने गोल कर अपनी टीम को विजयी दिला दिया. इधर गोला फेंक में दीपक कुमार ने पहला तो गुंजन कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. रेफरी की भूमिका में मुस्तफा एवं रंजन कुमार थे, जबकि आंखों देखा हाल शुभम कुमार सुना रहे थे. सभी विजेताओं को अतिथियों ने मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मौके पर राजद नेता मंटू यादव ने कहा कि खेल को खेल भावना के साथ खेले. खेल आपसी प्रेम और भाईचारा का प्रतीक है. प्राचार्य डॉ उदय शंकर दास ने कहा कि मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर कहे जाते हैं. उनके नेतृत्व में भारत हॉकी में बराबर विश्व विजेता और ओलंपिक चौंपियन बना रहा.
बालिकाओं के बीच खेला गया बास्केट बॉल मैच
हवेली खड़गपुर. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नगर के रमनकाबाद स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इससे पूर्व हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया. इसके उपरांत जेएनवी में अंतर सदनीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. प्रथम सत्र में बालिकाओं के बीच बास्केट बॉल मैच खेला गया. प्राचार्य अरुण कुमार ने मेजर ध्यानचंद के एम्स्टर्डम से बर्लिन ओलंपिक तक के खेल सफर से छात्र-छात्रा को अवगत कराया. कार्यक्रम के आयोजन में पीटी शिक्षक पीके सुंदरम और राजीव कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. संचालन संजय कुमार ने किया. मौके पर केसी कुमार, राजीव रंजन, आलम, बीएस ग्रेवाल, अजय कुमार, सुशील कुमार, पंकज कुमार, कुलदीप मिश्रा, सुजीत कुमार, श्रीकांत वर्मा, सुजीत चौबे, सुबोध कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

