मुंगेर. सदर प्रखंड के मिर्जापुर बरदह मैदान में शनिवार को किसान क्लब की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच शनिवार को खेला गया. जिसमें सुजावलपुर फुटबॉल क्लब ने एसएफसी चुरंबा को 1-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया. खेल की शुरूआत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल में किक मारकर मुख्य अतिथि अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने की. खेल शुरू होते ही सुजावलपुर एवं चुरंबा टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. छोटे-छोटे पास का सहारा लेकर खिलाड़ी खेल रहे थे. प्रथम हाफ का खेल गोल रहित बराबरी पर समाप्त हुआ. दूसरे हाफ के खेल में भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर दबाव बनाने का पूरा प्रयास किया, जिसके कारण मैच काफी संघर्षपूर्ण हो गया, लेकिन दूसरे हाफ में जैसे ही सुजावलपुर टीम के खिलाड़ी मो एजाज को मौका मिला, उसने शानदार गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. खेल समाप्ति तक चुरंबा के खिलाड़ी गोल नहीं कर सके और सुजावलपुर की टीम 1-0 से विजयी हो गयी. टूर्नामेंट कमेटी की ओर से बेस्ट-18 का पुरस्कार सुजावलपुर के मो एजाज को दिया गया. निर्णायक मंडली में मो सरफराज, मो सद्दाम, मो रमजू शामिल थे. खेल का आंखों देखा हाल महमूद आलम ने सुना रहे थे. मौके पर अशोक कुमार शर्मा, मो परवेज चांद, मो शोएब, मो जैनुल आबेदीन, मो जहांगीर सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

