18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुशासन में रहकर पूर्ण समर्पण के साथ सर्वश्रेष्ठ याेगदान दें छात्र

अनुशासन में रहकर पूर्ण समर्पण के साथ सर्वश्रेष्ठ याेगदान दें छात्र

वाहर नवोदय विद्यालय में पूर्ववर्त्ती छात्र सम्मेलन का आयोजन हवेली खड़गपुर. जवाहर नवोदय विद्यालय, रमनकाबाद के प्राचार्य अरूण कुमार ने कहा है कि विद्यालय से उत्तीर्ण पूर्व के विद्यार्थी किसी भी विद्यालय के लिए बड़े ही कीमती होते हैं. उन्होंने शनिवार को विद्यालय में आयोजित पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही. इससे पूर्व सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. प्राचार्य ने कहा है कि 1997 के पहले बैच के छात्र व बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत पवन कुमार ने स्कूली विद्यार्थियों से अपने अनुभव साझा किये. वर्तमान छात्रों से अनुशासन में रहकर पूरे समर्पण के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ याेगदान देने की बात कही. उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि उस समय संसाधनों के अभाव में भी उस दौर के छात्र-छात्राओं ने संघर्ष किये गये. अपने पुराने शिक्षकों को श्रद्धापूर्वक याद किया. पूर्व छात्र हेमंत कुमार ने अपने पहले दिन व अपने आखिरी दिनों को बड़ी भावुकता से याद किया. कनीय अभियंता के रूप में सेवारत अभिजीत कुमार व समीर कुमार ने विद्यालय के साथ अपने जुड़ाव को ताजा करते हुए वर्तमान छात्रों का मार्गदर्शन, कैरियर परामर्श व प्रोत्साहन दिया. अभिजीत भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में दो वर्षों के कार्यकाल की चर्चा करते हुए नियोजित रणनीति के तहत अनुशासित व नियमित तरीके से अपनी क्षमता के सर्वोत्तम उपयोग को जीवन में हर प्रकार की सफलता का मूल मंत्र बतलाया. 11वीं कक्षा की छात्र सर्वेश, संभव, अभिनव, रागिनी व अंशुप्रिया ने नृत्य, संगीत व प्रहसन प्रस्तुत किया. मौके पर वरीय शिक्षक संजय कुमार, एसके नीरज सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel