धरहरा धरहरा प्रखंड के औड़ाबगीचा पंचायत अंतर्गत मोहनपुर गांव स्थित लेफ्टिनेंट नवीन मेमोरियल हॉल में औड़ाबगीचा पंचायत के सभी विद्यालयों से चयनित छात्र-छात्राओं के लिए सोमवार को प्रगति जांच परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा छठी से ग्यारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी शैक्षणिक तैयारी का मूल्यांकन कराया. जांच परीक्षा का संचालन प्राथमिक विद्यालय दास टोला के शिक्षक रंजीत कुमार साहू ने किया. जहां उनके साथ मध्य विद्यालय रघुनाथपुर के शिक्षक प्रवीण कुमार गोस्वामी थे. बताया गया कि मोहनपुर निवासी भूतपूर्व सैनिक विनय सिंह के पुत्र नवीन कुमार का चयन वर्ष 1999 में नेशनल डिफेंस एकेडमी में हुआ था. ऑपरेशन रक्षक के दौरान 16 मार्च 2004 को देश की रक्षा करते हुए वे वीरगति को प्राप्त हुए. जिसके बाद शहीद लेफ्टिनेंट नवीन की स्मृति में वर्ष 2008 में मोहनपुर में लेफ्टिनेंट नवीन मेमोरियल हॉल का उद्घाटन किया गया था. जहां शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने घोषणा की थी कि औराबगीचा पंचायत के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों से चयनित विद्यार्थियों को पूरे वर्ष निःशुल्क कोचिंग, समय-समय पर प्रगति जांच परीक्षा तथा प्रोत्साहन की सुविधा दी जाएगी. जिसके बाद वर्ष 2008 से लगातार यह जारी है. साथ संस्था द्वारा हर वर्ष 3 से 4 निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन भी किया जाता है. जिसमें मोहनपुर, औड़ाबगीचा सहित आसपास के गांवों के लोगों को चिकित्सीय परामर्श व मुफ्त दवा उपलब्ध करायी जाती है. इस प्रकार के कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. एके सिंह, किरण सिंह, विनय सिंह, पूर्वेन्दु नारायण सिंह, त्रिपुरारी सिंह, संजय दास, मृत्यंजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

