10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कबड्डी खेलकर पानी पीने गये 9वीं के छात्र की मौत

प्रखंड के धपरी स्थित राजाराम हरि सिंह उच्च विद्यालय में शुक्रवार को कबड्डी खेलने के बाद पानी पीने के क्रम में एक स्कूली छात्र की मौत हो गयी.

चिकित्सक ने हृदय गति रुकने से मौत होने की जतायी संभावना

हवेली खड़गपुर. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रखंड के धपरी स्थित राजाराम हरि सिंह उच्च विद्यालय में शुक्रवार को कबड्डी खेलने के बाद पानी पीने के क्रम में एक स्कूली छात्र की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गयी. वहीं विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं शोकाकुल हैं.

जानकारी के अनुसार, प्रखंड के गोबड्डा गांव निवासी छेदन मंडल का 14 वर्षीय पुत्र सागर कुमार धपरी स्थित राजाराम हरि सिंह उच्च विद्यालय का छात्र था. शुक्रवार को विद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस पर कबड्डी मैच का आयोजन किया गया था. जिसमें सागर कुमार ने खेल में हिस्सा लिया था और खेलने के बाद उसे प्यास लग गयी. पानी पीने के लिए जैसे ही वह चापाकल के पास गया कि वैसे ही वह जमीन पर गिर गया. तब स्कूल के शिक्षकों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसका उपचार प्रारंभ किया, लेकिन उसकी मौत हो गयी. चिकित्सक ने संभावना जतायी की छात्र सागर की हृदय गति रुकने से मौत हुई है. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगा. वहीं मृतक सागर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मृतक विद्यालय में 9वीं कक्षा का छात्र था. सागर के पिता छेदन मंडल मजदूरी कर परिवार का भरन पोषण करते हैं. इधर घटना के बाद विद्यालय के शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राएं काफी मर्माहत है. इधर प्रधानाध्यापक अभिनव कुमार ने बताया कि खेल दिवस पर छात्रों के कहने पर ही कबड्डी मैच का आयोजन किया गया था, लेकिन छात्र सागर की मौत कैसे हुई, यह किसी को पता नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel