9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्र राजद ने गलत परीक्षा परिणाम के विरोध में कुलपति का किया पुतला दहन

छात्र राजद ने गलत परीक्षा परिणाम के विरोध में कुलपति का किया पुतला दहन

हवेली खड़गपुर. स्नातक सेमेस्टर-वन सत्र 2024-28 के परीक्षाफल प्रकाशन में मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा बरती गई लापरवाही से छात्र-छात्राओं को मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजरना पड़ रहा है. विश्वविद्यालय द्वारा कई कई परीक्षार्थियों को परीक्षा में उपस्थित रहने के बाद अनुपस्थित कर दिया गया है. इसके विरोध में बुधवार को छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया व कुलपति का पूतला फूंका. प्रदर्शन का नेतृत्व काॅलेज अध्यक्ष राजू कुमार ने किया. छात्र राजद के प्रदेश महासचिव ईशु यादव ने कहा कि जारी परीक्षाफल में कई परीक्षार्थी को इंटरनल, एक्सटर्नल व प्रैक्टिकल परीक्षा में अनुपस्थित कर दिया गया है. स्नातक सत्र 2023-27 के बैकलॉग छात्र-छात्राओं को बैक पेपर की परीक्षा देने पर बैक पेपर में पास कर दिया गया है. अन्य पेपर में जिसमें पहले से वे पास थे. उस परीक्षा में उन्हें अनुपस्थित एवं बैक कर दिया गया है. जिससे छात्र-छात्राएं मानसिक रूप से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी विश्वविद्यालय की गलती का परिणाम एचएस काॅलेज के परीक्षार्थियों को भुगतना पड़ा था. यही हाल आरएस काॅलेज तारापुर और अन्य महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं के साथ हुआ है. विश्वविद्यालय अध्यक्ष श्रवण कुमार ने कहा कि यदि शीघ्र त्रुटिपूर्ण परीक्षाफल में सुधार नहीं किया गया तो आंदोलन का रूख अख्तियार किया जायेगा. मौके पर कॉलेज उपाध्यक्ष सौरभ सिंह, गोलू कुमार, सिंटू कुमार, रंजन पासवान, जितेंद्र कुमार यादव, अमन, अंकित, कन्हैया, शिवम, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, पार्वती कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel