मुंगेर. राष्ट्रीय उच्च पथ-80 सफियासराय थाना क्षेत्र के शिवकुंड चांय टोला के समीप बुधवार की शाम मोटर साइकिल के धक्के में 22 वर्षीय सुमित कुमार की मौत हो गयी. वह शिवकुंड ब्रह्मण टोला का रहने वाला था. मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि शिवकुंड ब्रह्मणटोला निवासी उमाकांत मिश्र का 22 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार बुधवार की शाम शिवकुंड चांय टोला श्राद्धकर्म का भोज खा कर अपने अन्य दोस्तों के साथ घर लौट रहा था. तभी पीछे से यामाहा मोटर साइकिल सवार ने धक्का मार दिया. जिसमें सुमित बुरी तरह घायल हो गया. परिजनों ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल इमरजेंसी वार्ड लाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक जमालपुर कॉलेज जमालपुर में बीए का छात्र था. उसके पिता खेती किसानी करते थे. दो भाईयों में वह छोटा था. इधर धक्का मारने के बाद मोटर साइकिल छोड़ कर धक्का मारने वाला युवक फरार हो गया. ग्रामीणों ने मोटर साइकिल कब्जे में ले कर इसकी सूचना सफियासराय थाना पुलिस को दे दी. इधर मौत के बाद मृतक के मां, पिता व भाई सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों के चित्कार से पूरा अस्पताल परिसर गुंज रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

