जमालपुर. नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में स्ट्रीट लाइट नहीं जल रहा है. जिसके कारण शाम होते ही पूरा क्षेत्र अंधेरा में डूब जाता है और राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ती है. पार्षदों के बार-बार शिकायत करने के बाद नगर परिषद प्रबंधन स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने में दिलचस्पी नहीं ले रही है. जिसका खामियाजा आमलोगों को भुगतना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार स्ट्रीट लाइट नहीं जलने के कारण लोगों में यह अंदेशा बना रहता है कि अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश कोई अपराधिक घटना को अंजाम नहीं दे दे. दूसरी तरफ वार्ड पार्षदों ने भी कई बार स्ट्रीट लाइट ठीक करने की आवाज उठाई. लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. वार्ड नंबर 4 के पार्षद सोनू मंडल ने बताया कि रक्षाबंधन जैसे पर्व के दिन भी वार्ड की कई गलियों और मुख्य सड़क पर अंधेरा छाया रहा. पार्षद साई शंकर ने कहा कि उनके क्षेत्र सदर बाजार का इलाका है. जहां देर रात्रि तक लोगों की आवाजाही बनी रहती है. परंतु पूरे सदर बाजार क्षेत्र में कई वार्ड में स्ट्रीट लाइट महीनों से खराब पड़ा हुआ है. स्थिति यह है कि नगर परिषद प्रबंधन को कई बार स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने की बात कही गई. परंतु नतीजा कुछ भी नहीं निकला. दूसरी तरफ आम जनता अपने-अपने वार्ड पार्षदों को स्ट्रीट लाइट ठीक करने के लिए दबाव बना रहे हैं. पार्षदों ने कहा कि जिला पदाधिकारी से मिलकर नगर परिषद क्षेत्र की कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

