– राज्य स्तरीय टीम ने इस माह होने वाले सेंट्रल के सीआरएम विजिट को लेकर चल रही तैयारियों का लिया जायजा
मुंगेरस्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर नवंबर माह में होने वाले सेंट्रल के सीआरएम विजिट को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने राज्य स्तर से 10 सदस्यीय टीम गुरूवार को मुंगेर पहुंची. जहां टीम ने सदर अस्पताल सहित सभी प्रखंडों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा लिया. साथ ही वहां सीआरएम विजिट को लेकर चल रही तैयारियों का व्यापक निरीक्षण कर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. वहीं राज्य स्तरीय टीम के भ्रमण को लेकर अलग-अलग टीम बनायी गयी थी. जिसमें राज्य स्तर से आये अधिकारियों के साथ जिला स्तर पर भी स्वास्थ्य अधिकारी थे.
अलग-अलग स्वास्थ्य संस्थानों के लिये थी अलग टीम
गुरूवार को सीआरएम विजिट के पूर्व पहुंची राज्य स्तरीय टीम के सभी 10 सदस्यों द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर जिले के सभी प्रखंडों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया. जबकि पूरी टीम द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान सदर अस्पताल स्थित डीआईसी सेंटर, यूपीएचसी लालदरवाजा तथा नागलोक का निरीक्षण स्टेट से पहुंचे राज्य स्वास्थ्य समिति के एसपीओ डॉ अमिताभ कुमार सिन्हा और डॉ राजीव कुमार ने किया. जिनके द्वारा जिला स्तर पर डीयूएचसी संदीप कुमार और आरबीएसके के डॉ संजय कुमार थे. वहीं अनुमंडल अस्पताल तारापुर, एपीएचसी बलबिहमा तथा एचडब्लूयसी बिहमा एवं खड़िया का निरीक्षण डॉ आकांक्षा सुमन और डॉ राम रतन ने किया. सीएचसी खड़गपुर, एपीएचसी परसंडो तथा एचडब्लूसी मंझगांय व हथिया का निरीक्षण राज्य स्वास्थ्य समिति के डीडीएफपी निशांत कुमार ने किया. इसके अतिरिक्त सीएचसी धरहरा, एपीएचसी बंगलवा, एचडब्लूसी महगामा व शिवकुंड का निरीक्षण राज्य स्वास्थ्य समिति के एडी विमलेश कुमार तथा डॉ प्रमोद कुमार ने किया. इधर पीएचसी जमालपुर, एपीएचसी गालीमपुर, एचडब्लूसी इंद्ररूख पूर्व और पश्चिमी क निरीक्षण डॉ केके शाही, डॉ प्रणय कुमार एवं डॉ पंकज पटेल ने किया. जिनके साथ डीपीएम मो फैजान आलम अशरफी थे.
पूरी स्टेट टीम ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण
प्रखंड का निरीक्षण करने के बाद स्टेट की 10 सदस्यीय टीम ने संयुक्त रूप से सदर अस्पताल के सभी विभागों का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने इमरजेंसी, ओपीडी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी जांच केंद्र, दवा वितरण केंद्र, दवा भंडार, एमसीएच, प्रसव वार्ड, पुरूष व महिला वार्ड सहित एसएनसीयू, एनआरसी, डायलाइसिस, ब्लड बैंक, पीकू वार्ड आदि का निरीक्षण किया. जिसमें टीम ने वार्डों में मरीजों के भर्ती पर्ची, डिस्चार्ज, वहां मिल रहे स्वास्थ्य सुविधा, ऑक्सीजन की व्यवस्था, कर्मियों व चिकित्सकों की उपस्थिति सहित सभी उपकरणों की जांच की. इसके अतिरिक्त टीम ने भाव्या व आभा एप पर अपलोड हो रहे मरीजों के सभी डाटा की जानकारी लेते हुये वार्डों के रजिस्टर की जांच की. जिसमें टीम ने सीआरएम विजिट को लेकर कई निर्देश भी दिये.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

