जमालपुर. जुलाई महीने से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आरंभ होने जा रहा है जिसमें देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु सुल्तानगंज पहुंचते हैं. ऐसे में श्रावणी मेला की तैयारी शुरू कर दें और अपने-अपने थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यक कदम उठाएं. मंगलवार को रेल पुलिस मुख्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में रेल पुलिस अधीक्षक रमन चौधरी ने रेल थाना अध्यक्षों को इसे लेकर निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज श्रावणी मेला का केंद्र बिंदु बन जाता है. जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. श्रावणी मेला के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है, इसलिए इस मामले में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि नशा खुरानी के कांडों पर नियंत्रण के लिए पिछले 10 वर्षों के आरोपित और अभियुक्तों का सत्यापन करने एवं थाना अभिलेख में संधारित करें. साथ ही सभी रेल पुलिस निरीक्षक, रेल पुलिस उपाधीक्षक इसकी जांच कर सभी आरोपितों का फोटो सार्वजनिक स्थानों पर चिपकायें और नशा खुरानी से बचने के लिए यात्रियों को जागरूक करे. सभी रेल थाना अध्यक्ष को उन्होंने कांड में एवं गवाहों से संबंध वारंट कुर्की का प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को विशेष अभियान चलाकर निष्पादन करने का निर्देश दिया. सभी थाना में स्थापित महिला हेल्प डेस्क का कार्य विधिवत संचालित करने एवं पीड़ित व्यक्ति को तुरंत सहायता पहुंचाने को कहा. बाहर राज्य जिला से प्राप्त शून्य प्राथमिकी को 48 घंटा के अंदर अनुसंधान कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया गया. साथ ही कहा कि लावारिस सामानों की बरामदगी के मामलों में लावारिस सामान के स्वामी की पहचान कर विधि सम्मत आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि नए कानून का अनुपालन अक्षरश: किया जाना है. जबकि अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे द्वारा अपराध नियंत्रण मार्ग रक्षण एवं विधि व्यवस्था के बिंदुओं पर दिए गए दिशा निर्देश का हर हालत में अनुपालन किया जाना है. जबकि सीसीटीएनएस परियोजना के अंतर्गत क्रियान्वित सभी बिंदुओं पर प्रविष्टि करना अनिवार्य है.मई में कुल 15 वारंट व तीन कुर्की जब्ती का किया निष्पादन
एसआरपी ने बताया कि मई महीने में जमालपुर रेल जिला अंतर्गत कल 29 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. जबकि चार अभियुक्तों को रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द किया गया. मई में कुल 15 वारंट तथा तीन कुर्की जब्ती का निष्पादन किया गया, जबकि मध्य निषेध अधिनियम के तहत कुल 12 कांड प्रतिवेदन हुआ. जिसमें लगभग 364 लीटर विदेशी एवं 103 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. मई महीने में विशेष अभियान के तहत 62 मोबाइल, 3400 नकद, दो सोने का चैन, चार पायल, एक मंगलसूत्र तथा 4.84 किलोग्राम गांजा बरामद की गयी.मौके पर जमालपुर के रेल पुलिस उपाधीक्षक मनीष आनंद, किऊल के डीएसपी एजाज हाफिज मनी, रेल अंचल निरीक्षक प्रमिला, आरती कुमारी, रेल थाना जमालपुर के थाना अध्यक्ष स्वराज कुमार, भागलपुर के थाना अध्यक्ष उमेश प्रसाद, किऊल के थाना अध्यक्ष नसीम अहमद, झाझा के थाना अध्यक्ष वृंद कुमार, नवादा के मधुसूदन पासवान, जमुई के मनोज कुमार देव, शेखपुरा के योगेंद्र प्रसाद, बड़हिया के श्याम नंदन चौधरी और गोपनीय शाखा के राहुल कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है