मुंगेर. शहर के बेलन बाजार में शनिवार को सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में पार्टी का 33 वर्ष पूरे होने पर स्थापना दिवस संकल्प दिवस के रूप मनाया गया. उपस्थित सपाईयों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनाने एवं पार्टी को जिले में शहर की सड़कों से लेकर गांव के मेडों तक पहुंचाने का संकल्प लिया. सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि कई प्रदेशों में सपा का तेजी से जनाधार बढ़ा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सफल नेतृत्व एवं साधारण सपा कार्यकर्ताओं के संघर्ष के कारण आज यह पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है. वहीं जिले में भी शोषितों-पीडितों के लिए संघर्ष कर हम सपाई अपनी एक मजबूत पहचान बनाने में सफल हुए हैं, जो निरंतर जारी रहेगा. जनसमस्याओं के खिलाफ संघर्ष ही जिले में इस पार्टी की पहचान है. लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव रविकांत झा ने कहा कि सपा सत्ता नहीं, व्यवस्था परिवर्तन की बात करती है. जिसकी लड़ाई राष्ट्र में अखिलेश यादव एवं जिले में पप्पू यादव लड़ रहे हैं. मौके पर जिला सचिव नकुल यादव, मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति, मो आजम, आशिष कुमार, सत्यजीत पासवान, अशोक शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

