11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नववर्ष पर जाम छलकाने की तैयारी में सेंध, देसी-विदेशी शराब के साथ तस्कर धराया

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर धंधे को अंजाम देने में जुटे हैं.

हवेली खड़गपुर. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर धंधे को अंजाम देने में जुटे हैं. अब नववर्ष नजदीक है और शराब तस्कर नववर्ष के जश्न में जाम छलकाने के लिए देशी-विदेशी शराब की स्टॉक करने में जुटे में हैं, लेकिन मद्य निषेध विभाग एवं स्थानीय थाना पुलिस सघन चेकिंग अभियान चलाकर शराब तस्करों के मनसूबे पर पानी फेरते हुए देसी व विदेशी शराब बरामद की है. साथ ही एक तस्कर को भी दबोचा है.

विदेशी शराब की 21 बोतलें बरामद, एक गिरफ्तार

गुरुवार की देर शाम मद्य निषेध विभाग की टीम में शामिल निरीक्षक ओमप्रकाश कुमार खड़गपुर थाना क्षेत्र के कच्ची मोड़ के समीप कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को 21 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. निरीक्षक ने बताया कि शक के आधार पर एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गयी, तो उसके पास से एक प्लास्टिक के बोरा में 21 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी, जिसमें ओल्ड मन्क 375 एमएल की दो तथा 750 एमएल की पांच बोतल, ब्लेंडर्स प्राइड 750 एमएल की सात तथा इंपीरियल ब्लू 750 एमएल की सात शराब की बोतलें बरामद की, जो लगभग 15 लीटर है. वहीं खड़गपुर थाना क्षेत्र के पूरब आजिमगंज गांधी पुल निवासी प्रभुलाल मोदी का पुत्र संजय कुमार चौरसिया उर्फ संजू मोदी को गिरफ्तार किया गया. जिसके विरुद्ध मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया. इस छापेमारी में एसआइ राकेश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार मंडल, एएसआइ अमरेश कुमार, ओमप्रकाश मांझी, सिपाही अरविंद कुमार, जितेंद्र कुमार, दुर्गा कुमारी पुलिस बल शामिल थे.

खिरीडीह बहियार से 40 लीटर शराब बरामद, महुआ जावा विनष्ट

इधर, खड़गपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के खिरिडीह बहियार में छापेमारी कर 40 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की, जबकि तस्कर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि खिरिडीह बहियार में देशी शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है. इसी सूचना पर पुलिस जब बहियार पहुंची, तो तस्कर पुलिस को देखकर फरार हो गया, जबकि वहां से प्लास्टिक के बोरे में 40 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गयी. साथ ही लगभग 800 किलो फूला हुआ महुआ जावा को विनष्ट किया गया. पुलिस फरार तस्कर के संबंध में पता लगा रही है. छापेमारी अभियान में एसआइ कुंदन कुमार, पीटीसी शशि भूषण कुमार सहित पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel