– शहरी जलापूर्ति की खराब स्थिति पर डीएम ने जतायी नाराजगी, कहा सुधर जाएं, नहीं तो कार्रवाई के लिए रहे तैयार मुंगेर जिले में बुडको द्वारा संचालित कार्यो की समीक्षा के दौरान बुधवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज पूरे एक्शन में दिखे. एक ओर जहां शहरी जलापूर्ति की खराब स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए उसमें सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया. वहीं बुडको द्वारा संचालित कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित तकनीकी पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण करते हुए उनके वेतन रोक लगा दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति योजना की स्थिति काफी खराब है. अब भी नगर निगम सहित नगर परिषद एवं नगर पंचायत के वार्डों में शत प्रतिशत पेय जलापूर्ति नहीं की जा रही है. उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि इसमें सुधार लाए, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने बुडको द्वारा संचालित सभी सड़क निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत पर आरसीडी एवं आरडब्लूडी के तकनीकी अधिकारियों का टीम बना कर जांच कराने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि बुडको की जितनी भी योजनाएं संचालित है, उन सभी योजनाओं का एस्टीमेट के अनुसार जांच करें. उन्होंने कहा कि प्रायः आम जनों की शिकायत होती है की बुडको द्वारा जितने भी कार्य कराए जा रहे हैं, उसमें गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा तथा कार्य को अधूरा छोड़ दिया जाता है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसकी शिकायत के लिए जब संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की जाती है तो उनके द्वारा फोन भी रिसिव नहीं किया जाता. इस पर जिलाधिकारी ने बुडको के अधिकारियों को यथाशीघ्र सभी नगर निकाय क्षेत्रों के सभी वार्डों के चौक- चैराहों के पोल पर संबंधित पदाधिकारियों, तकनीकि पदाधिकारियों एवं संवेदक का नाम एवं मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करते हुए इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

