19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्थाई पुलिस शिविर पर दुकानदारों का कब्जा, जाम से आम परेशान

खुलेआम सड़कों पर ठेला, रेहड़ी लगाकर फल और सब्जी बेची जा रही है.

तारापुर ———————– तारापुर में अतिक्रमणकारियों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं. हालात यह है कि अब अतिक्रमणकारी तारापुर थाना से सटे शहीद चौक के समीप सड़क किनारे बने अस्थायी पुलिस शिविर पर कब्जा जमा चुके हैं. जिस जगह कानून व्यवस्था की निगरानी होनी चाहिए वहां अब अवैध रूप से दुकानें सज रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अतिक्रमण की वजह से सड़कें सकरी हो गई है और रोजाना घंटों जाम लग रही है. स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सड़क पार करने में परेशान रहते हैं. हालत तो यह होती है कि सड़क पर आधा किलोमीटर की दूरी तय करने में आधे घंटे से अधिक समय लग जाता है. सबसे खराब स्थिति तब हो जाती है जब दो बालू लदा ट्रक आमने-सामने से गुजरने लगता है तो भयानक जाम लग जाती है. लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी जाम हटाने में दिलचस्पी नहीं लेते हैं. राहगीरों के अनुसार कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो कोई कार्रवाई होती है और न ही अतिक्रमण हटाया जाता है. खुलेआम सड़कों पर ठेला, रेहड़ी लगाकर फल और सब्जी बेची जा रही है. नागरिकों का कहना है कि पुलिस और नगर प्रशासन यदि सख्त कदम उठाए तो कुछ ही घंटों में अतिक्रमण समाप्त हो सकता है. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी स्थिति को नजरअंदाज कर रहे हैं. शहरवासियों ने नगर प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र अतिक्रमण हटाया जाय और शहीद चौक सहित मुख्य सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराया जाए. ताकि आमजन को राहत मिल सके और शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel