तारापुर शकुनी चौधरी दी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सात दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया. खेल के मुख्य अतिथि डायरेक्टर ई. रोहित चौधरी एवं निदेशक अमृता चौधरी ने छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई किया. जबकि उदघोषक की भूमिका अजरूद्दीन निभा रहे थे. खेल में कबड्डी का पहला सेमिफाइनल मुकाबला सीनियर कक्षा से शेरशाह हाउस बनाम आर्यभट्ट हाउस के बीच खेला गया. जिसमें शेरशाह ने आर्यभट्ट को 8 अंक से पराजित किया. वहीं जूनियर कक्षा से आर्यभट्ट बनाम चंद्रगुप्त हाउस के बीच खेला गया जिसमें आर्यभट्ट ने चंद्रगुप्त हाउस को 15 अंक से पराजित किया. बैडमिंटन में शेरशाह हाउस से कक्षा सातवीं के आर्यन प्रथम रहे. जबकि कक्षा चतुर्थ के विराट विजेता घोषित हुए. इधर चंद्रगुप्त हाउस से कक्षा आठवीं के राज कुमार एवं पांचवीं कक्षा के हिमांशु विजयी रहे. कैरम प्रतियोगिता में चंद्रगुप्त हाउस से राजकुमार एवं आर्यभट्ट हाउस के दर्कशां ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल हमें अनुशासन एवं एकता का पाठ पढाता है. खेल में जुनून होना जरूरी है तभी आप विजयी हो सकते हैं. निदेशक अमृता चौधरी ने कहा कि जिन बच्चों ने बेहतर प्रदर्शनकिया है वे बधाई के पात्र हैं. परन्तु जो रनर रहे वे भी उतने ही बधाई के पात्र हैं. लेकिन उन्हें हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है बल्कि और अधिक मेहनत करने की जरूरत है. प्रतियोगिता में रेफरी व निर्णायक की भूमिका में अभिराज आनंद, सोमेश सिंह, समीर मोदी, मनीषा, श्रुति निभा थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

