तारापुर. बेलाडीह पंचायत के शाहपुर गांव में गुरुवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर की प्रभारी उपाधीक्षक डाॅ बिंदु कुमारी एवं बेलाडीह पंचायत के मुखिया साजन कुमार सिंह ने फीता काटकर किया. प्रभारी उपाधीक्षक ने कहा कि तारापुर शहर से लगभग आठ किलोमीटर दूर गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र खुलने से इस गांव के अलावे आसपास के गांव के लोगों को चिकित्सकीय सेवा का लाभ लेने में सहूलियत होगी. इस केंद्र पर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से संध्या के 5 बजे तक रोगियों का इलाज किया जायेगा. यहां सामान्य बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिए 32 प्रकार की दवाएं उपलब्ध है. साथ ही रक्तचाप, मधुमेह, हिमोग्लोबिन, यूरिन, गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच, प्रेगनेंसी, एचआईवी सहित अन्य पैथोलॉजिकल जांच की जायेगी. गर्भवती महिलाओं के लिए आयरन, कैल्शियम, अनचाहे गर्भ धारण से बचाव को लेकर परिवार नियोजन से जुड़े दवा भी उपलब्ध है. उद्घाटन के पहले दिन 70 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और दवा प्राप्त किया. मुखिया ने कहा कि स्वास्थ्य उपकेंद्र पंचायतवासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. मौके पर अस्पताल प्रबंधक मनीष कुमार प्रणय, आयुष चिकित्सक महादेव प्रसाद, नेत्र सहायक मुकेश कुमार, बीपीएम पूनम कुमारी, एसटीएस राजेश कुमार सिंह, एएनएम सुधा कुमारी, अनुपम कुमारी, शिवानी कुमारी, आशा फेसिलिटेटर एवं आशा कार्यकर्ता सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

