मुंगेर. मानव सेवा की ओर एक कदम बढ़ाते हुए एचडीएफसी बैंक शाखा मुंगेर की ओर से शनिवार को ब्लड बैंक के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन बैंक परिसर में किया गया. जिसका शुभारंभ शाखा प्रबंधक विकास कुमार, ब्लड बैंक के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैजउद्दीन, सीनियर तकनीशियन संजय कुमार सहित अन्य ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर बैंक के सात कर्मियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. रक्तदान करने वालों में रिया सिंह, मानिकचंद्र कुमार, कुमार गौरव, संतोष झा, कुणाल राज, विकास सिन्हा और श्रीकांत प्रसाद शामिल हैं. शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक की ओर से प्रति वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित कर बैंक कर्मी अपनी स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं. रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि 18 से 60 वर्ष तक के सभी स्वस्थ व्यक्ति को नियमित अंतराल पर रक्तदान करना चाहिए. रक्तदान से किसी तरह की कमजोरी नहीं होती, बल्कि नियमित रक्तदान करने से हार्ट अटैक का खतरा बहुत कम रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

