9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्ण चुनाव कराने को ले सुरक्षाबलों ने किया फ्लैग मार्च

विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.

तारापुर. विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में तारापुर थाना क्षेत्र में रविवार को सुरक्षा बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व तारापुर थानाध्यक्ष राजकुमार कर रहे थे. फ्लैग मार्च रामपुर, मानिकपुर, कसवा, कमरगामा, रणगांव सहित कई गांवों में तक पहुंचा. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने कई स्थानों पर रुककर ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी राय भी जानी.

थानाध्यक्ष ने बताया कि यह फ्लैग मार्च चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर किया गया था. इस दौरान लोगों से बातचीत की गयी. साथ ही लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गयी. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर ऐसे मतदान केंद्रों की पहचान की जा रही है, जहां असामाजिक तत्वों द्वारा बाधा उत्पन्न करने की संभावना है. ऐसे स्थानों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी, ताकि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हो सके.

16 शस्त्रों का किया गया सत्यापन

तारापुर. विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन की ओर से थाना में शस्त्र सत्यापन किया जा रहा है. इसे लेकर रविवार को तारापुर थाना क्षेत्र के 16 शस्त्रधारकों ने अपने लाइसेंसी हथियार थाना में जमा किये. थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शस्त्रधारकों के शस्त्रों का सत्यापन कर उसे जमा लिया जा रहा है, जिसे लेकर अबतक 16 शस्त्रों का सत्यापन कर उसे जमा लिया गया है. उन्होंने कहा कि जिन लाइसेंसी शस्त्रधारकों ने अबतक अपना सत्यापन नहीं कराया है, वैसे शस्त्रधारी अपने लाइसेंसी हथियार का सत्यापन थाना में करा लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel