मुंगेर. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जहां सर्च ऑपरेशन के साथ ही फ्लैग मार्च निकाल कर एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है. वहीं सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वारंटियों के घरों पर भी दस्तक दी जा रही है. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि प्री पोल कराने के लिए विभिन्न थानों की पुलिस अधैसैनिक बलों के साथ मिलकर लगातार एरिया डोमिनेशन सहित अन्य गतिविधियां चलायी जा रही है. जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के मद्देनजर मुख्यालय से अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. जो जिला में पहले से तैनात अर्द्धसैनिक बलों के साथ मिल कर लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करते हुए सर्च ऑपरेशन चला रही है. उन्होंने बताया कि जिला को अर्धसैनिक बलों की 7 कंपनी मिली है. मुंगेर और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 2-2 कंपनी तथा जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में 3 कंपनी अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की गई है. अर्द्धसैनिक बल के जवान स्थानीय थाना के साथ मिलकर फ्लैग मार्च और एरिया डोमिनेशन कार्य कर रही है. पुलिस नक्सल प्रभावित इलाकों में पहुंचकर लोगों में भयमुक्त मतदान का माहौल तैयार करने में जुटी हुई है. अर्द्धसैनिक बल एरिया डोमिनेशन के दौरान एनबीडब्ल्यू वारंटी और कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी में भी थाना की पुलिस का सहयोग कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

