15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टोटो शाेरूम व ऑल्टो कार में मारी टक्कर

नगर परिषद क्षेत्र के नंदलाल बसु चौक के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने एक टोटो शोरूम, गुमटीनुमा दुकान एवं ऑल्टो कार में जोरदार टक्कर मार दी.

हवेली खड़गपुर. रविवार की अहले सुबह नगर परिषद क्षेत्र के नंदलाल बसु चौक के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने एक टोटो शोरूम, गुमटीनुमा दुकान एवं ऑल्टो कार में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें दुकान का शटर व कार क्षतिग्रस्त हो गयी, जबकि इस घटना का वीडियो आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. बताया जाता है कि अहले सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के चालक ने पहले नंदलाल बसु चौक के समीप एक टोटो शाेरूम में टक्कर मार दी, जिससे शोरूम का शटर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं भागने के क्रम में सूर्य मंदिर के समीप एक गुमटीनुमा दुकान एवं सड़क किनारे खड़ी ऑल्टो कार में टक्कर मार दी. जिससे गुमटीनुमा दुकान व ऑल्टो कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं चालक स्कॉर्पियो लेकर भागने में सफल रहा. गनीमत रहा कि अहले सुबह सड़क पर कोई व्यक्ति या राहगीर मौजूद नहीं था, नहीं तो कई लोग इसकी चपेट में आ सकते थे. क्षतिग्रस्त अल्टो कार के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कार बिजली विभाग के जेई की है. हालांकि टक्कर मारने वाले स्कॉर्पियो वाहन की पहचान के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel