हवेली खड़गपुर. शामपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की. स्कूल भवन में लगे बिजली के तार, बल्ब तथा पानी के पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया और लोहे के पाइप को भी काट दिया. स्कूल प्रबंधन व शिक्षा प्रेमी ने घटना की निंदा की है और पुलिस से ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की है. प्रधानाध्यापक गुड़िया कुमारी ने बताया कि सोमवार को स्कूल में छुट्टी होने के बाद विद्यालय को बंद कर दिया गया, लेकिन देर रात असामाजिक तत्वों ने विद्यालय में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि एक क्लास रूम के ऊपर लगे बिजली के तार तथा बल्ब को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, जबकि बच्चों को पीने के लिए लगाए गए नल एवं पाइप को भी उखाड़ कर फेंक दिया गया. इसकी जानकारी मंगलवार की सुबह स्कूल खुलने के बाद मिली. उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना को अंजाम देना शिक्षा विरोधी मानसिकता को उजागर करता है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने एवं रात्रि में स्कूल के समीप गश्ती करने की मांग की है. ताकि असामाजिक तत्वों पर लगाम लग सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

