प्रखंड के दो विद्यालयों के बच्चे अब दूसरे विद्यालय में पढ़ेंगे, विभाग ने जारी किया निर्देश
हवेली खड़गपुर. शिक्षा विभाग के निर्देश पर खड़गपुर के मध्य विद्यालय ग्वालटोली और ग्रामीण क्षेत्र के मध्य विद्यालय मुढ़ेरी को मर्ज कर दिया गया है. अब कक्षा छह, सात और आठ के बच्चों को दूसरे विद्यालय में पढ़ाई के लिए जाना पड़ेगा. वर्तमान मध्य विद्यालय ग्वालटोली में भैयाराम टोला, मुलुकटांड़, कंटिया बाजार, कादरगंज, रानीसागर सहित आसपास के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. वहीं मध्य विद्यालय मुढ़ेरी में आसपास के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. अब विभागीय आदेश पर इस विद्यालय में पहली से पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई होगी. जबकि तीन कक्षाओं के बच्चों को राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय और गांधी मेमोरियल पल्स टू उच्च विद्यालय जाना पड़ेगा. इससे अभिभावक नाखुश हैं. अभिभावकों का कहना है कि इतनी दूर जाने में बच्चों को असुविधा होगी. इस संबंध में बीइओ ब्रजकिशोर प्रसाद ने कहा कि बच्चों की भलाई के लिए ऐसा किया गया है. पीएम श्री योजना के तहत राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय और गांधी मेमोरियल प्लस टू उच्च विद्यालय का चयन किया गया है. विभागीय स्तर पर सरकार का निर्देश है कि जिस विद्यालय का चयन पीएम श्री योजना के तहत किया गया है. उस विद्यालय के नजदीकी मध्य विद्यालय के छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों एवं शिक्षकों को चयनित विद्यालय में शिफ्ट किया जाना है. इसी को लेकर ऐसा किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

